चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले भेजे गए जेल

संसू सरायअकिल उस्मानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह ओवरलोड वाहनों की चेकिग के दौर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:57 PM (IST)
चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले भेजे गए जेल
चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले भेजे गए जेल

संसू, सरायअकिल : उस्मानपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह ओवरलोड वाहनों की चेकिग के दौरान दारोगा के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास करने वाले आरोपित चालक व क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही ट्रैक्टर मालिक की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

सोमवार सुबह तिल्हापुर चौकी इंचार्ज हनुमान प्रताप सिंह उस्मानपुर गांव के समीप मल्हीपुर गांव से अवैध बालू लादकर ले जा रहे वाहनों की चेकिग कर रहे थे। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने पर चालक चलता ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला और दारोगा ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में दारोगा का पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साथ रहे हमराही सिपाहियों ने भाग रहे चालक व क्लीनर को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि, ट्रैक्टर मालिक भागने में सफल रहा। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि वह अवैध रूप से कही न कही से बालू लाकर कारोबार करते हैं। पुलिस ने वाहन मालिक सुनील जायसवाल पुत्र लाल जायसवाल, चालक आशीष पुत्र महेश व क्लीनर कुंज बिहारी पुत्र परसुराम निवासीगण खोपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को चालक व क्लीनर को जेल भेजकर पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी। गोदाम प्रभारी की मनमानी से महिला कोटेदार परेशान : सरकारी राशन के गोदाम प्रभारी के मनमानी से परेशान महिला कोटेदार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर घटतौली का आरोप लगाया है। वहीं, गोदाम प्रभारी ने अपनी गलती स्वीकार करने के स्थान पर कोटेदार को ही कार्रवाई करने की धमकी दी है। सिराथू विकासखंड क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव की महिला कोटेदार हेमलता ने बुधवार को डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि केंद्र प्रभारी रीता मौर्या राशन उठाने के दौरान घटतौली करती है। जिससे सभी को राशन देने में समस्या होती है। कोटेदार ने बताया कि उनके गांव में 115 अत्योदय कार्ड हैं। पात्र गृहस्थी योजना के तहत 1363 कार्ड धारक बनाए गए है। गांव में 5949 यूनिट राशन का वितरण प्रतिमाह होता है। आरोप है कि गोदाम प्रभार 50 किलो के स्थान पर घटतौली करते हुए केवल 40 किलोग्राम ही राशन देती है। ऐसे में सभी को राशन वितरण करने में समस्या होती है। बताया कि उनको उचित तौल के साथ राशन मिले। इसके लिए वह हमेशा टोकती रहती है। ऐसे में उनको कई कई दिनों तक राशन के लिए गोदाम में इन्तजार कराया जाता है। आरोप है कि उनसे केंद्र में तौल के नाम पर भी सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। वहीं, आरोपों को लेकर गोदाम प्रभारी रीता मौर्या ने कहा कि कोटेदार बदमाशी करता है। वह खुद गलत है। उसके खिलाफ वह कार्रवाई कराएंगी। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया।

chat bot
आपका साथी