प्रधान पुत्र ने कोटेदार को धमकाया, शिकायत

सरायअकिल थाना क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी गांव में उधारी का रुपया वापस मांगने पर प्रधान पुत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
प्रधान पुत्र ने कोटेदार को धमकाया, शिकायत
प्रधान पुत्र ने कोटेदार को धमकाया, शिकायत

सरायअकिल थाना क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी गांव में उधारी का रुपया वापस मांगने पर प्रधान पुत्र ने कोटेदार को हत्या की धमकी दी। कोटेदार ने सीओ चायल केजी सिंह से शिकायत की। सीओ ने इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

किशुनपुर अंबारी निवासी परवेज अहमद कोटेदार हैं। उनका कहना है कि जनवरी 2019 में उनसे प्रधान के बेटे पिटू ने दो लाख रुपया उधार लिया था। साल भर बाद भी उन्होंने रुपये वापस नहीं किए तो कोटेदार ने मांगना शुरू कर दिया। कोटेदार का आरोप है कि इसी बात को लेकर प्रधान पुत्र ने कोटे की दुकान को लेकर अफसरों के यहां फर्जी शिकायत शुरू कर दी। कई बार विभागीय जांच भी उसने कराई। इसके बावजूद कोटेदार ने अपने रुपये वापस मांगना बंद नहीं किया। दो दिन पहले परवेज ने प्रधान पुत्र से रुपये की मांग की तो उसने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल तानते हुए गोली मारने की धमकी दी। कोटेदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं इस बारे में प्रधान पुत्र पिटू का कहना है कि लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। पुलिस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे।

chat bot
आपका साथी