ग्रामेटिकल स्ट्रक्चर का करें अभ्यास, अंग्रेजी में मिलेंगे बेहतर अंक

भरवारी यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी विषय में बेहतर अंक कैसे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:22 PM (IST)
ग्रामेटिकल स्ट्रक्चर का करें अभ्यास, अंग्रेजी में मिलेंगे बेहतर अंक
ग्रामेटिकल स्ट्रक्चर का करें अभ्यास, अंग्रेजी में मिलेंगे बेहतर अंक

भरवारी : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी विषय में बेहतर अंक कैसे प्राप्त करें। इसके लिए कुछ टिप्स याद रखें। यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय बेहतर रिजल्ट के लिए एक अच्छा स्कोरिग विषय है। छात्र दिए गए टिप्स की योजना अनुसार यदि तैयारी कर परीक्षा दें तो बेहतर अंकों के परिणाम उनके साथ होंगे। - अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक प्राप्ति के लिए छात्र विगत पांच वर्षों के पेपर को भलीभांति अवश्य सॉल्व कर ले।

- अंग्रेजी में व्याकरण खंड में एक ऐसा पाठ है जिसमें छात्र शत- प्रतिशत अंक प्राप्त कर सकते हैं। अत: छात्रों को इसमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ग्रामेटिकल स्ट्रक्चर का अभ्यास निरंतर करें।

- छात्र विगत वर्षों के आए हुए प्रश्नों से एंटोनीम सिनोनिम आइडम्स और वोकेबुलरी पर विशेष ध्यान दें।

- छात्र टेक्स्ट बुक में दिए गए सिलेबस के अनुसार पोएट और क्रिएशन को भलीभांति पढ़ें। यह आपको अच्छे अंक प्राप्ति में मदद करेगा।

- छात्रों को वर्ड लिमिट पर विशेष ध्यान रखना होगा 80 से 100 वर्ड लिमिट हो तो 80 वर्ड में ही फिनिश करें ।

- छात्रों को सिपल वर्ड और सिपल सेंटेंस फॉरमेशन का प्रयोग करना होगा ।

- अंग्रेजी के पेपर में दो जगह नंबर कटने की संभावना होती है प्रथम राइटिग स्किल में फॉर्मेट और दूसरा स्पेलिग इसलिए फॉर्मेट लर्न करके जाना है स्पेलिग ना बने तो सिनोनिम्स का प्रयोग करें । (विशेषकर एप्लीकेशन और लेटर राइटिग में)

- पैसेज सॉल्व करते समय सर्वप्रथम पैसेज में आए हुए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके पश्चात पैसेज से उत्तर निकालें।

- अच्छी हैंडराइटिग बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए एक अच्छा तरीका है इसलिए प्रारंभ के चार पांच प्रश्नों में अच्छी राइटिग में लिखने का अवश्य प्रयास करें। 10-छात्र पेपर सॉल्व करते समय सेक्शन एबीसी को हाईलाइट अवश्य करें ।

छात्र उपरोक्त सभी टिप्स को यदि फॉलो करें तो निसंदेह अंग्रेजी विषय में बेहतर अंक प्राप्त कर मेरिट में अच्छा स्थान बना सकते हैं।

सुशीला नाहर असिस्टेंट टीचर एलटी ग्रेड अंग्रेजी

कस्तूरबा गांधी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज भरवारी

chat bot
आपका साथी