प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मंझनपुर स्थित जिला स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंझनपुर विकास खंड की ओर से ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता समापन हो गया। जिसमें विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:09 AM (IST)
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

संसू, टेंवा : मंझनपुर स्थित जिला स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मंझनपुर विकास खंड की ओर से ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया। मंगलवार को प्रतियोगिता समापन हो गया। जिसमें विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रहे खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू राजेश कुमार गुप्ता व मंझनपुर डा. अविनाश सिंह ने 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रहे राम मिलन, द्वितीय विनोद कुमार, तृतीय सत्येंद्र। बालिका वर्ग में प्रथम बीनू, द्वितीय प्रियंका, तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में मिथलेश प्रथम, आकाश द्वितीय, मिथलेश कुमार तृतीय और जूनियर वर्ग में सुभाष मिश्रा प्रथम, हेमराज द्वितीय व मो. अमजद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में मधु प्रथम, विनीता द्वितीय व फूल कुमारी को तीसरा स्थान मिला। कबड्डी प्रतियोगिता में टेनशाह आलमाबाद की टीम प्रथम व थांभा की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्राथमिक बालिक वर्ग में थांभा प्रथम व पवैया दूसरे स्थान पर रहा। लंबीकूद प्रतियोगिता में महेंद्र प्रथम, सत्येंद्र द्वितीय व नरेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम, बीनू द्वितीय और मधु तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार गोला फेंक, रिले रेस, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डा. अविनाश सिंह ने कहा कि बालकों का हौसला बना रहे। उनके अंदर जीतने की ललक हो इसके लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी सफल होने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सभी स्कूलों के शिक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी