टेलीमेडिसिन के लिए जारी किए गए चिकत्सकों के नंबर

टेढ़ीमोड़ कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद चल रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:54 PM (IST)
टेलीमेडिसिन के लिए जारी किए गए चिकत्सकों के नंबर
टेलीमेडिसिन के लिए जारी किए गए चिकत्सकों के नंबर

टेढ़ीमोड़ : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के चलते अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद चल रही हैं। इस कारण लोगों को अन्य बीमारियों के लिए समुचित चिकित्सीय परामर्श एवं सलाह नहीं मिल पा रही है । ऐसे में कौशांबी के कोइलहा स्थित चंद्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक जनपद के लोगों के लिए आगे आए हैं। संस्थान ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय से संबद्ध चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन की पहल की जा रही है। इसके लिए चिकित्सकों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि अभी दस चिकित्सकों के नंबर जारी किए हैं, जिनके नंबरों पर जरूरतमंद लोग फोन कर रोग के संबंध में बताकर आवश्यक परामर्श एवं सलाह ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द अन्य और चिकित्सकों की सूची जारी की जाएगी, जिसका लाभ नगर के आम लोग उठा सकेंगे । जरूरतमंद लोग इसका फायदा ले सकते हैं। संस्थान की तरफ से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को निश्शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

------

जारी किये गए चिकित्सक व मोबाइल नंबर प्रो. विनोद कुमार 7388810063, डॉ. पीएस चंदेल 99355563900, प्रो. शेखर बरनवाल 9415285307, डॉ. सुशील मिश्रा 9415556516, प्रो. नीरज खन्ना 9839089249, डॉ. मयंक केसरवानी 7376383840, डॉ. दीपक सिंह 6389526532, डॉ. अमित सिंह 9695383659, डॉ. प्रभात कुमार तिवारी 9826708545, डॉ. प्रियंका मौर्य 8839885427। जरूरतमंदों को बीमारी में मिलेगी दवा की मदद : मंझनपुर निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष अंशुल केसरवानी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक टीम बनाई है। उनकी यह टीम अपने मोबाइल नंबर गांव-गांव दे रही है। जिससे गरीब परिवार के लोग उनसे संपर्क कर सकें। उनकी दवा के साथ ही अन्य सुविधा उनकी ओर से मुहैया कराई जाएगी।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अंशुल केसरवानी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 8953864144 पर व उनके दोस्त सुमित वर्मा के मोबाइल नंबर 9415171549 पर गरीब परिवार के लोग अपनी समस्या को बता सकते हैं। उनकी व भोजन से जुड़ी समस्या का समाधान करना उनकी व टीम की प्राथमिकता है। उन्होंने गांव- गांव अपने मोबाइल नंबर विभिन्न माध्यमों से भेजा है।

chat bot
आपका साथी