विधायक तक पहुंची विद्युत विभाग की लापरवाही

कौशांबी चायल विधायक संजय गुप्ता ने रविवार को भरवारी स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 01:39 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 01:39 AM (IST)
विधायक तक पहुंची विद्युत विभाग की लापरवाही
विधायक तक पहुंची विद्युत विभाग की लापरवाही

कौशांबी : चायल विधायक संजय गुप्ता ने रविवार को भरवारी स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी। करीब 150 लोगों ने अपनी-अपनी व्यथा विधायक को बताई। बिजली कटौती की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने 20 लोगों की समस्याओं का निराकरण कर दिया। अन्य लोगों की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया।

चायल विधायक संजय गुप्ता विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान बैर गांव की आशा देवी विधायक के पास आई और कहने लगी कि उनके गांव का विद्युतीकरण हो चुका है। तीन माह पहले विभाग ने गांव के लोगों को विद्युत कनेक्शन भी दे दिया हैं, लेकिन आज तक उनके घर तक तार लाइन से नहीं जोड़ी गई। उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी ही समस्या नहीं है। गांव में तमाम ऐसे परिवार हैं, जो समस्या से जूझ रहे हैैं। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विसारा गांव के लोगों ने विधायक को बताया कि कोटेदार राम सवारी के पति शराब पीकर राशन का वितरण करते हैं। इसके कारण आए दिन वह किसी-न-किसी उपभोक्ता से वह गाली-गलौज करते हैं। राशन बांटने में भी मनमानी होती है। विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता कर जांच कराने के लिए कहा है। मायाराम का पुरवा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी कार्ड में नाम संशोधन नहीं कर रहे। कमालपुर के महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम चयन होने के बाद भी उनको अपात्र घोषित कर दिया गया। बूदा के करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक से मिलकर गांव के लिए रास्ता निर्माण किए जाने की मांग की है। उमरपुर की अनीता देवी ने वज्रपात में झुलसने के बाद आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की। रसूलपुर चरवा के आलोक कुमार ने नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत की। जरैनी के राजाराम ने प्रधान पर शौचालय न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जन सुनवाई के दौरान करीब 150 शिकायतें मिली। जिसमें विधायक ने 20 का निस्तारण कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक आईटी सेल प्रभारी मनोज साहू, पिटू कुशवाहा, मीडिया प्रभारी सूरज यादव, समीर रंजन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

-----

chat bot
आपका साथी