प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक से पहुंची घर

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने व घर छोड़ने के लिए सरकार की ओर से एंबुलेंस सेवा शुरू की ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 12:04 AM (IST)
प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक से पहुंची घर
प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक से पहुंची घर

मरीजों को अस्पताल पहुंचाने व घर छोड़ने के लिए सरकार की ओर से एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है, लेकिन व्यवस्था में गड़बड़ी होने के चलते लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एंबुलेंस न मिलने के कारण प्रसूता को अस्पताल से घर तक बाइक से जाना पड़ा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर के सरकारी अस्पताल खराब एंबुलेंस के भरोसे हैं। ऐसे में लोगों को बेहतर सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में मौजूदा समय में चार एंबुलेंस हैं, जिसमें एक एंबुलेंस 108 नंबर वाले मरीजों को लाने व दो एंबुलेंस वाहन 102 से प्रसूता व अन्य मरीजों को घर पहुंचाने के लिए प्रयोग में ली जा रही थी। इन वाहनों में से एक को कोरोना मरीजों को लाने में प्रयोग में लाया जा रहा है। मंगलवार को बिजलीपुर गांव निवासी रामदयाल की पत्नी आरती देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनको अस्पताल लाने के लिए स्वजनों ने एंबुलेंस मांगी, लेकिन उनको सुविधा नहीं मिल सकी। स्वजन आरती को बाइक से अस्पताल लाए। बुधवार को बच्चे को जन्म देने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई। परिवार के लोगों ने फिर एंबुलेंस मांगी। घंटों इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं मिली तो स्वजन उनको बाइक से घर ले गए। एक एंबुलेंस कर्मचारी ने बताया कि वाहन खराब हो गया था, जिससे वह रास्ते में खड़ा कर दिया गया। प्रसूता महिला को घर छोड़ने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, इसकी जानकारी नहीं है। अस्पताल की एंबुलेंस खराब हो गई है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

- डॉ. हेमंत बिसेन, सीएचसी अधीक्षक सिराथू

chat bot
आपका साथी