सेंधमारी कर किराना की दुकान से लाखों की चोरी

करारी करारी थाना क्षेत्र के किगनगर तिराहा के समीप चोरों ने किराना की दुकान की दीव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:54 PM (IST)
सेंधमारी कर किराना की दुकान से लाखों की चोरी
सेंधमारी कर किराना की दुकान से लाखों की चोरी

करारी : करारी थाना क्षेत्र के किगनगर तिराहा के समीप चोरों ने किराना की दुकान की दीवार में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। बगल के ही गेस्ट में हो रहे शादी समारोह के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद थे। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

करारी कस्बे के नेतानगर निवासी राजू केसरवानी ने किगनगर तिराहा पर किराना की दुकान खोल रखी है। उसका कहना है कि बगल के ही गेस्ट हाउस में शादी समारोह भी आयोजित था। देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इस बीच आधी रात को बेखौफ चोरों ने उसके दुकान की पीछे की दीवार में सेंधमारी की और अंदर घुस गए। दुकान में रखा काजू, बादाम, तेल, घी, गुटखा व ढाई हजार रुपया नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान पार कर दिया। सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा और बिखरा पड़ा सामान देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी होने पर आसपास रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि चंद कदम दूरी पर मुख्य चौराहा है। पुलिस रात्रि ड्यूटी में वहां मौजूद रहती है। इसके अलावा गश्त भी किया जाता है, लेकिन ऐसे में चोरों की हौसला बुलंदी पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। स्कूल का ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी : कौशांबी थाना क्षेत्र के बैगवां फतेहपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैगवां फतेहपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडेय हैं। उन्होंने रविवार को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बंदी की वजह से काफी दिनों से स्कूल बंद चल रहे हैं। शनिवार की शाम गांव के ही एक युवक ने अजय पांडेय को फोन पर सूचना दी कि स्कूल के सभी कक्षों व कार्यालय का ताला टूटा हुआ है।

chat bot
आपका साथी