फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़ा कौशांबी, हाफ मैराथन दौड़ के विजेता रहे विपिन

आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुआ। नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना महामाया राजकीय महाविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। करीब दस किमी की हाफ मैराथन दौड़ में भवंस मेहता के छात्र विपिन विजेता रहे। प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:15 AM (IST)
फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़ा कौशांबी, हाफ मैराथन दौड़ के विजेता रहे विपिन
फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़ा कौशांबी, हाफ मैराथन दौड़ के विजेता रहे विपिन

कौशांबी। आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुआ। नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना महामाया राजकीय महाविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। करीब दस किमी की हाफ मैराथन दौड़ में भवंस मेहता के छात्र विपिन विजेता रहे। प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

महामाया राजकीय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। एसपी राधेश्याम व कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो. राजेंद्र सिंह विश्व विद्यालय ने हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई दौड़ वापस महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में भवंस मेहता के विपिन कुमार प्रथम, ब्रह्मदेव इंटर कालेज के मोनू यादव को द्वितीय व महामाया राजकीय महाविद्यालय के दिलीप कुमार को तृतीय स्थान मिला। छात्राओं में महात्मा बुद्ध महाविद्यालय अजहा की लाडली पाल प्रथम, महामाया महाविद्यालय की मनीता देवी व प्रियंका देवी को द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इससे पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रही महाविद्यालय की पूर्व छात्रा का जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, डा. उपेंद्र कुमार सिंह कार्यक्रम समन्वयक, समीम बेगम जिला युवा कल्याण अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय डा. विनय कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेल व दौड़ छात्र जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आज जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही है। कभी वह भी प्रतिभागी के तौर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का हिस्सा हुआ करती थी। कार्यक्रम के दौरान डा. अरविद कुमार, डा. अनिल कुमार, डा. नीलम बाजपेयी, डा. भावना केसरवानी, रीता दयाल, पवन कुमार, नीरज कुमार, डा. अमित कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी