101 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

प्रयागराज की लैब से सोमवार को 101 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव होने पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 06:07 AM (IST)
101 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
101 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

प्रयागराज की लैब से सोमवार को 101 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव होने पर विभाग ने राहत की सांस ली। इसके अलावा सोमवार को 118 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में क्वारंटाइन किए गए लोगों व अन्य संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। पूर्व में जांच के लिए प्रयागराज की लैब में भेजे गए सैंपलों में से सोमवार को 101 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा टीम ने अलग-अलग स्थानों से 118 संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। होम क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों व अन्य संदिग्धों की निगरानी के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर जांच कर रही है। सोमवार को अजुहा, भरवारी नगर पंचायत समेत अन्य ग्रामीणों क्षेत्रों में चिकित्सक व स्वस्थ कर्मियों ने 118 संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया। सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि अब तक प्रयागराज की लैब में कुल 263 सैंपल रखे है, जिनकी जांच होनी है।

chat bot
आपका साथी