पुलिस लाइन में कमियों को शीघ्र करें दूर

जासं, कौशांबी : जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में डीआइजी तकनीकी सेवाएं ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कमियां मिलीं, जिन्हें चार दिन के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीआइजी के निरीक्षण में पुलिस कर्मियों हड़कंप का माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:39 PM (IST)
पुलिस लाइन में कमियों को शीघ्र करें दूर
पुलिस लाइन में कमियों को शीघ्र करें दूर

जासं, कौशांबी : जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस लाइन में डीआइजी तकनीकी सेवाएं ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कमियां मिलीं, जिन्हें चार दिन के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीआइजी के निरीक्षण में पुलिस कर्मियों हड़कंप का माहौल रहा।

शनिवार को कंट्रोल रूम पहुंचे डीआइजी सुनील कुमार ने कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें एक कंप्यूटर सेट का ¨प्रटर खराब दिखाई दिया। इस पर उन्होंने आरआइ देवेंद्र कुमार व संतोष ¨सह को निर्देशित किया कि चार दिन के भीतर ¨प्रटर सही कराया जाए और इसकी रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे सरकारी कार्य प्रभावित न हो। कंट्रोल रूम में तैनात 45 पुलिस कर्मियों से उन्होंने कंट्रोल रूम से आदान व प्रदान की जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी ली। कंट्रोल रूम में तैनात कई पुलिस कर्मियों ने बताया कि परिसर में लगी आरओ मशीन खराब है और शौचालय भी ध्वस्त है। इस पर डीआइजी ने आरआइ को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी