बच्चों में कोई भी लक्षण दिखे तो न करें नजरंदाज

कौशांबी कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी घातक होगी। ऐसी आशंका जताइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:26 PM (IST)
बच्चों में कोई भी लक्षण दिखे तो न करें नजरंदाज
बच्चों में कोई भी लक्षण दिखे तो न करें नजरंदाज

कौशांबी : कोरोना वायरस की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी घातक होगी। ऐसी आशंका जताई जा रही है। इस घातक बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए शासन की ओर से व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जिले के अफसरों को निर्देश दिया गया है। बच्चों में साफ-सफाई व उनका खान-पान बेहतर कर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी घातक हो सकती है। इससे निपटने के लिए व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने व लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि बच्चों में किसी प्रकार का लक्षण दिखे तो उसे नए लक्षण नजरंदाज न करें। बच्चों में डायरिया, उल्टी-दश्त, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, आंखे लाल होना, शरीर में दर्द, सांसों का तेज चलना आदि कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से संपर्क कर जांच कराएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर बताएंगे कि बच्चों को आइसोलेट करने की जरूरत है अस्पताल ले जाना है। कहा कि बच्चा ज्यादा रोए, गुस्सा करे या गुमशुम रहे तो उस पर भी नजर रखनी है और उसके काउंसिलिग की जरूरत है कहा कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, इस लिए उनके खाद्य पदार्थों में हरी साग-सब्जी, दाल, मौसमी फल जैसे- तरबूज, खरबूज, नींबू, संतरा आदि को जरूर शामिल करें। बच्चों में मास्क लगाने, शारीरिक दूरी व हाथ धुलने की आदत डाले। सैनिटाइजर की जगह साबुन-पानी से हाथ धुलने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी