यदि कोई ललकारे, बन जाओ झांसी वाली रानी

कड़ा विकास खण्ड कड़ा के सौरई बुजुर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नारी सशक्तिकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:04 PM (IST)
यदि कोई ललकारे, बन जाओ झांसी वाली रानी
यदि कोई ललकारे, बन जाओ झांसी वाली रानी

कड़ा : विकास खण्ड कड़ा के सौरई बुजुर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नारी सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन जैसे मुख्य बिदुओं पर बल दिया गया।

प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र शंकर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ शंकरजी सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा अरविद पांडेय व पूर्ति निरीक्षक कड़ा रेनू द्विवेदी रहीं। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों व शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम कराया गया। पूर्ति निरीक्षक कड़ा रेनू द्विवेदी ने नारी कवच, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान और बच्चों के विरुद्ध हो रही हिसाओं एव सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही डायल 1090, 112, 181, 1076 आदि के बारे में भी जानकारी दी। खंड शिक्षाधिकारी कड़ा अरविद पांडेय ने बताया कि महिला अपनी शक्ति को पहचानें और निडर होकर आगे बढ़ें तथा हम सभी को चाहिए कि बेटियों को भी शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में भी समान अवसर दें तथा नारी शक्ति की गरिमा को बनाएं रखें। साथ ही कोविड-19 के बारे में बताया कि आप स्वयं सावधान रहें तथा दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के नियमों का पालन करते हुए आसपास भी लोगों को जागरूक करें। जागरूकता से कई बड़े काम हो जाते हैं। प्राथमिक विद्यालय देवीगंज की शिक्षिका साहित्यकार श्रेया द्विवेदी, वीरेंद्र शंकर, अजय कुमार साहू, राठौर शशि देवी, रामप्रसाद, राजेश शर्मा, शिवम केसरवानी, आशीष श्रीवास्तव व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बहू एव विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी