पहले दें मुआवजा, फिर अतिक्रमण हटाने को करें बाध्य

सिराथू तहसील क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली में रेलवे उपरिगामी पुल का निर्माण कार्यदाई संस्था कर रही है। पुल कार्य निर्माण के कारण बने अंडरपास पुल में आवागमन के लिए रास्ता बाधित हो रहा है। ऐसे में सड़क के दोनों किनारे बने मकान रास्ता के लिए अधिग्रहीत किए गए हैं। उनसे अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो उनका सीधा सा जवाब है पहले मुआवजा दो फिर हम अधिग्रहीत किए गए मकान हटाएंगे। ऐसे में जहां एक तरफ पुल के निर्माण कार्य में रुकावट हो रही है तो दूसरी तरफ मंझनपुर आने-जाने वालों लोगों को अंडरपास का रास्ता अवरुद्ध होने कारण 15 किमी अधिक दूरी तय कर गुजरना पड़ता है। बुधवार शाम ग्रामीणों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:11 PM (IST)
पहले दें मुआवजा, फिर अतिक्रमण हटाने को करें बाध्य
पहले दें मुआवजा, फिर अतिक्रमण हटाने को करें बाध्य

संसू, टेढ़ीमोड़ : सिराथू तहसील क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली में रेलवे उपरिगामी पुल का निर्माण कार्यदाई संस्था कर रही है। पुल कार्य निर्माण के कारण बने अंडरपास पुल में आवागमन के लिए रास्ता बाधित हो रहा है। ऐसे में सड़क के दोनों किनारे बने मकान रास्ता के लिए अधिग्रहीत किए गए हैं। उनसे अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो उनका सीधा सा जवाब है पहले मुआवजा दो फिर हम अधिग्रहीत किए गए मकान हटाएंगे। ऐसे में जहां एक तरफ पुल के निर्माण कार्य में रुकावट हो रही है तो दूसरी तरफ मंझनपुर आने-जाने वालों लोगों को अंडरपास का रास्ता अवरुद्ध होने कारण 15 किमी अधिक दूरी तय कर गुजरना पड़ता है। बुधवार शाम ग्रामीणों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है।

सुजातपुर बम्हरौली में रेलवे उपरिगामी पुल का निर्माण कार्यदाई संस्था काम कर रही है। वहीं अंडर पास पुल निर्माण में सड़क के किनारे बने मकान बाधा पहुंचा रहे हैं। गुरुवार को मौके पर पहुंची राजस्वकर्मियों व पीडब्ल्यूडी के जेई की संयुक्त टीम ने अधिग्रहीत जमीन को खाली कराने के लिए नाप जोख किया। राजस्व टीम में लेखपाल दिलीप कुमार, कानूनगो अंसार अहमद व नसीम अहमद तथा पीडब्ल्यूडी के जेई आरएन यादव ने नाप करते हुए बताया कि मध्य भाग से नौ मीटर दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी की जमीन है। इस पर बने निर्माण पर कोई मुआवजा नहीं तय किया जाएगा उसके अतिरिक्त जो जमीन या मकान लिया जाएगा। उसका मुआवजा दिया जाएगा। नाप हो जाने के बाद पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण किए लोग अपना अतिक्रमण स्वंय हटा लें।

----------------- रास्ता बनाने के लिए हमारा मकान अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसे हटाने के लिए कहा गया है। हम अपना मकान हटा लेंगे, लेकिन हमें पहले मुआवजा दिया जाय ।

- शारदा प्रसाद

-------------------

हम लोगों के मकान बहुत पहले से बने हुए है। पहले हमें बताया गया था केवल 25 फुट की सड़क बनने के लिए जगह चाहिए। अब अधिक भूमि ले रहे हैं तो हमें जमीन व मकान का हमें उचित मुआवजा दिया जाए ।

- कमलदीप

---------------

मकान हटाने से पहले हमें मुआवजा दिया जाए तभी हम अपना मकान हटाएंगे । ऐसे में हम कहां जाएंगे। सरकार पहले हमारी सुविधा को देखे। तब ही सड़क निर्माण कराए।

- गुरुप्रसाद

---------------

जमीन व मकान हटाने से पहले उचित मुआवजा दिया जाए। या फिर कही पर हमें सड़क किनारे निर्माण करके विस्थापित किया जाए।

- बजरंगी

chat bot
आपका साथी