गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित हुआ मेला, पात्रों को मिला योजनाओं का लाभ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म तिथि को गरीब कल्याण दिवस के रूप मनाया गया। अवसर पर जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों में मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि व अधिकारियों ने शासन स्तर से संचालित की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:41 PM (IST)
गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित हुआ मेला, पात्रों को मिला योजनाओं का लाभ
गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित हुआ मेला, पात्रों को मिला योजनाओं का लाभ

कौशांबी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म तिथि को गरीब कल्याण दिवस के रूप मनाया गया। अवसर पर जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों में मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि व अधिकारियों ने शासन स्तर से संचालित की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।

जिला मुख्यालय मंझनपुर ब्लाक परिसर में लगाए गए गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ मंझनपुर विधायक लालबहादुर व जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने किया। विधायक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के प्रणेता थे। गरीब को समृद्धशाली बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समाज सेवा में लगा दिया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पदचिन्हों पर चलकर गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं, जिसका लाभ मिल रहा है। इसके बाद विधायक, डीएम व सीडीओ ने ब्लाक परिसर में लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के पांच लाभार्थी, अनुसूचित जाति शादी अनुदान योजना के दो व सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के दो लाभार्थियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत प्रमाण, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के पांच लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम उपकरण योजना के तहत 15 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के कुल 15 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के आठ लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के लाभार्थियों को 20-20 हजार की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना के 10 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान योजना के तहत कृषि चार लाभार्थियों को यंत्र एनएस स्प्रेयर व एक-एक मल्चर के चार-चार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों को मिल रहा लाभ

विकास खंड चायल में परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म तिथि को गरीब कल्याण दिवस के रूप मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष व चायल विधायक ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकास खंड मूरतगंज में सांसद विनोद सोनकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

शनिवार को चायल ब्लाक परिसर में आयोजित किए गए गरीब कल्याण मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि गरीबों के हित में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है। इसके बाद बच्चों को अन्नप्राशन कराया। साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए स्टाल का अवलोकन जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। विधायक संचय गुप्ता ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कुल छह समूहों को सीसीएल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य शिविर में सबसे अधिक लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा छह श्रमिक कार्ड बनाएं, समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाकर विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। कृषि विभाग द्वारा कुल आठ कीटनाशक छिड़काव वाली मशीनों का वितरण किया गया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दिलीप प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी, गोलू, विधायक मीडिया प्रभारी सूरज यादव, अविनाश, सुदीप विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग रहे। गरीब कल्याण मेले मे दी गई योजनाओं की जानकारी

संसू, बिजिया : विकास खंड कौशांबी परिसर में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंझनपुर विधायक लालबहादुर ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके बाद उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को शासन स्तर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। बीज गोदाम प्रभारी पवन जायसवाल बीज के बारे में जानकारी दी। ग्रामीण आजीविका मिशन की जानकारी सुखपाल सिंह लोधी ने सरिता इंडेन गैस एजेंसी कोसम के प्रबंधक राजेश कुमार ने उज्ज्वला के तहत नए कनेक्शन के लिए 13 लोगों को फार्म जमा करवाया। खाद्य रसद विभाग के पूर्ति निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी देव कुमार

एडीओ पंचायत दुर्गेश मिश्रा ने जानकारी दिया। बिदांव मजरा सड़वा के वृद्ध धर्मराज पैदल चल कर मेले मे पहुंचे। मेले मे पहुंच उन्होंने ने बताया कि उनकी वृद्धा पेशन आना बंद हो गई है। इसे चालू किया जाए लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।

chat bot
आपका साथी