बिजली कटौती को लेकर अधिशाषी अभियंता का दफ्तर घेरा

संसू कसेंदा चायल क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नाराज लोगों ने शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:26 PM (IST)
बिजली कटौती को लेकर अधिशाषी अभियंता का दफ्तर घेरा
बिजली कटौती को लेकर अधिशाषी अभियंता का दफ्तर घेरा

संसू, कसेंदा : चायल क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नाराज लोगों ने शनिवार को चायल के अधिशाषी अभियंता दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान एक्सईएन दफ्तर में नहीं मिले। एसडीओ रुद्रेश पांडेय ने लोगों को बिजली की सारी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद उनका आक्रोश शांत हुआ।

चायल क्षेत्र में इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराई हुई है। अधिकतर उपकेंद्रों में बिजली का रोस्टर धड़ाम है। ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे और नगरीय क्षेत्र में 20 घंटे आपूर्ति का रोस्टर है। इसके बाद भी मात्र 10-12 घंटे की ही आपूर्ति मिल रही है। साथ ही बारिश के दौरान कब बिजली चली जाए।इसका कोई भरोसा नहीं। इसके बाद लोगों को बिजली के साथ ही पानी व गर्मी की समस्या से जूझना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि यह सब उपकेंद्र में तैनात लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है। शनिवार को कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज युवा व्यापारी नीरज पटवा की अगुवाई में ओम प्रकाश, बृजेंद्र यादव, योगेंद्र मिश्रा, प्रदीप केसरवानी, मोती लाल जयसवाल, अमन केसरवानी, संदीप साहू, ओम प्रकाश साहू, शुभम केसरवानी आदि क्षेत्रीय लोगों ने चायल स्थित एक्सईएन दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान दफ्तर में एक्सईएन नहीं मिले। लोगों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी एसडीओ चायल रुद्रेश पांडेय को हुई तो उन्होंने लोगों को फोन कर बिजली की सारी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है। कस्बे के लोगों ने समस्या का निदान न होने पर दोबारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी