हर पात्र को मिले योजनाओं को लाभ : चंद्रिका प्रसाद

यूपी दिवस के अवसर पर शासन स्तर से संचालित की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को जानकारी दी। साथ ही मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:51 PM (IST)
हर पात्र को मिले योजनाओं को लाभ : चंद्रिका प्रसाद
हर पात्र को मिले योजनाओं को लाभ : चंद्रिका प्रसाद

जासं कौशांबी : यूपी दिवस के अवसर पर शासन स्तर से संचालित की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को जानकारी दी। साथ ही मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यूपी दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर गरीबों व किसानों के लिए कई योजनाएं। चलाई जा रही है। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को ठोस कदम उठाना होगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, दुग्ध विकास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला शशक्तीकरण, जिला उद्योग, मत्स्य पालन, पशु पालन विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉलों को देखकर सराहना किया। इस दौरान सांसद विनोद सोनकर, चायल विधायक संजय गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, मंझनपुर विधायक लालबहादुर चौधरी डीएम अमित कुमार सिंह, सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मेधावी छात्राओं को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित

कौशांबी : मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभारी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दस-दस टॉपर छात्राओं को पांच-पांच हजार का चेक देकर सम्मानित किया। जिसमें उदय श्याम इंटर कालेज सिराथु की रितू मिश्रा, साक्षी दिवाकर, बाबू सिंह इंटर कालेज संयारा की आरती कुशवाहा, धर्मा देवी इंटर कालेज केन की ममता देवी, आस्था त्रिपाठी, जोया फातिमा, विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन इंटर कालेज की कविता त्रिपाठी, टिकल केसरवानी, एसएसए इंटरमीडिएट कालेज अंदावा की शताक्षी साहू, धर्मराज इंटर कालेज मलकिया की ऐंसी सिंह, इसी प्रकार इंटर मीडिएट से धर्मा देवी इंटर कालेज केन की रीतू त्रिपाठी, रुचि यादव, एलडी इंटर कालेज ़फै•ाीपुर बैशकांटी की साक्षी सिंह, देशबंधु इंटर कालेज बैशकांटी की प्रगति केसरवानी, आरएसएस इंटर कालेज कनैली की रंजन सिंह, रियाज इंटर कालेज उखैया खास रंजीता यादव, एसएस इंटर कालेज अंदावा की रिया यादव, आरएसएस इंटर कालेज कनैली की गुनप्रिया व निधि सिंह, गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज देवीगंज की पल्लवी साहू शामिल है।

chat bot
आपका साथी