करंट लगने से अधेड़ की मौत

कसेंदा कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के मेड़वारा गांव में पोल्ट्री फॉर्म में केबल समेटते समय एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:36 PM (IST)
करंट लगने से अधेड़ की मौत
करंट लगने से अधेड़ की मौत

कसेंदा, कौशांबी : पिपरी थाना क्षेत्र के मेड़वारा गांव में पोल्ट्री फॉर्म में केबल समेटते समय करंट लगने से अधेड़ झुलस गया। गंभीर हालत में उसको लेकर परिवार के लोग प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मेड़वारा गांव निवासी 55 वर्षीय भईयालाल गांव के बाहर एक पोल्ट्री फॉर्म की रखवाली करता था। गुरुवार की दोपहर पोल्ट्री फॉर्म में ही मौजूद था। परिवारवालों की मानें तो फॉर्म में रखी बिजली की केबल को वह समेट रहा था। केबल में विद्युत आपूर्ति चालू थी। अनदेखी के चलते वह करंट की चपेट में आ गया। आसपास रहे लोगों ने उसे झुलसता देखा तो होश उड़ गए। भागकर मौके पर पहुंचे और उसे करंट से बाहर किया। गंभीर हालत में स्वजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी