तिल्हापुर बालू घाट में रास्ते को लेकर तनाव, किसान लामबंद

कें कें के अइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:29 PM (IST)
तिल्हापुर बालू घाट में रास्ते को लेकर तनाव, किसान लामबंद
तिल्हापुर बालू घाट में रास्ते को लेकर तनाव, किसान लामबंद

तिल्हापुर बालू घाट में रास्ते को लेकर तनाव, किसान लामबंद

फोटो : केएसएम 17

संसू, कसेंदा : चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर स्थित बालू घाट पर रास्ते को लेकर पट्टा धारक और किसानों के बीच तनातनी का माहौल है। किसानों की भूमिधरी से जबरन रास्ता निकाला जा रहा है। जबकि किसान इसका विरोध कर रहें है। किसानों के विरोध के बावजूद भी उनके खेत मे बोई हुई फसल को नष्ट कर रास्ता निकाल दिया गया। इसको लेकर मंगलवार को किसान लामबंद होकर वाहनों को रोकने लगे। इस बीच पहुंची पुलिस ने पांच किसानों को हिरासत में ले लिया। जानकारी गांव के लोगों को हुई तो बुधवार को सैकड़ों की संख्या में चौकी पहुंचकर ग्रामीणों ने घेराव करते हुए विरोध जताया।

चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर रूसहाई बालू घाट के लिए रास्ता नहीं है। तिल्हापुर गांव के किसान अजय कुमार, पप्पू, उषा देवी, रामबली आदि किसानों का आरोप है कि पट्टाधारक उनकी बोई हुई फसल को नष्ट कर उनके खेत से जबरन बालू निकासी के लिए रास्ता निकाल रहें हैं। विरोध करने पर उन पर पुलिसिया दबाव बनाया जा रहा है। किसानों ने मंगलवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी सुजीत कुमार से किया। डीएम ने मामले की जांच के लिए चायल तहसील प्रशासन और खनन अधिकारी को आदेश दिए है। खेत से जबरन रास्ता निकालने को लेकर किसान पट्टाधारक के खिलाफ लामबंद हैं। तिल्हापुर गांव में इसको लेकर तनातनी का भी माहौल है। मामले की शिकायत खनन अधिकारी आर पी सिंह से की गई तो उन्होंने तहसील प्रसाशन को जांच सौंप दी है। जिसकी जांच चल रही थी। आरोप है कि मंगलवार को इसका विरोध करते हुए किसानों ने घाट से गुजरने वाले वाहनों को रोका। इस पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने पांच किसानों को हिरासत में ले लिया था। जिसके विरोध में किसानों ने बुधवार को तिल्हापुर चौकी का घेराव कर दिया। इस बीच पुलिस के समझाने के बाद किसान शांत हुए। पुलिस ने किसानों को जांच का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी