अस्पताल में कई डॉक्टर मिले नदारत, मरीजों को परेशानी

संसू , नेवादा : जनपद के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सभी ब्लाक मुख्यालय में सरकारी अस्पताल खोले गए हैं लेकिन अधिकतर अस्पतालों में तैनात चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। इससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका नमूना गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में देखा गया। 9.45 बजे जागरण टीम अस्पताल पहुंचे तो कई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। बाहर बैठकर मरीज चिकित्सकों के आने का इंतजार कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:19 PM (IST)
अस्पताल में कई डॉक्टर मिले नदारत, मरीजों को परेशानी
अस्पताल में कई डॉक्टर मिले नदारत, मरीजों को परेशानी

संसू , नेवादा : जनपद के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सभी ब्लाक मुख्यालय में सरकारी अस्पताल खोले गए हैं लेकिन अधिकतर अस्पतालों में तैनात चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित समय से अस्पताल नहीं पहुंचते हैं। इससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका नमूना गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में देखा गया। 9.45 बजे जागरण टीम अस्पताल पहुंचे तो कई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। बाहर बैठकर मरीज चिकित्सकों के आने का इंतजार कर रहे थे।

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मरीज डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे थे। नेवादा पीएचसी में डॉक्टरों के आने जाने की अनियमित समय से क्षेत्र के बीमार पीड़ितों को परेशानी होती है घंटों इंतजार करने के बाद भी डॉक्टरों का कोई पता नहीं रहता जिसके चलते लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। इमली गांव निवासी संतोष कुमार अपनी बेटी प्रियंका, पुरखास निवासी रामचंद्र शर्मा, लालती देवी, रामहित, तिल्हापुर गांव निवासी कौशिल्या, शिवानी, राजकुमारी लोधउर निवासी मीना, रामपियारी व पिपरहटा गांव निवासी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि वह एक घंटे से अस्पताल में बैठे है, लेकिन चिकित्सक के न आने से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है।

शिकायत के बाद भी अनदेखी

क्षेत्रीय लोगों को माने तो डॉक्टरों का आने- जाने का कोई समय नहीं है। इससे मरीजों को निजी अस्पताल जाना पड़ रहा है। इसकी शिकायत चायल एसडीएम व विभाग के आला अधिकारियों से की लेकिन सुधार हुआ, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

यह चिकित्सक रहे मौजूद

सरकारी अस्पतालों के खुलने का समय सुबह आठ बजे है। अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित, डॉ. विजय शंकर ¨सह, डॉ. विजेता ¨सह अस्पताल में नहीं मिले। फार्मासिस्ट धनराज ¨सह, नेत्र सर्जन डॉ. नियाज उद्दीन व आरबीएस के टीम के डॉ. सचिन ही अस्पताल में मौजूद थे।

नहीं आने का देना होगा जवाब

इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ. ललित ¨सह का कहना है कि वह बुधवार को लखनऊ गए थे। इस वजह से अस्पताल पहुंचने में देर हो गई है। डॉ. विजेता ¨सह प्रशिक्षण के लिए गई हैं। डॉ. विजय शंकर समय से अस्पताल क्यों नहीं पहुंचे। इस संबंध में उनसे जवाब मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी