दिव्यांगों में हैं असीम प्रतिभाएं, निखारने की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डायट मैदान परिसर में विभिन्न दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दिव्यांगों को हौसला बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:29 PM (IST)
दिव्यांगों में हैं असीम प्रतिभाएं, निखारने की जरूरत
दिव्यांगों में हैं असीम प्रतिभाएं, निखारने की जरूरत

जासं, कौशांबी : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डायट मैदान परिसर में विभिन्न दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दिव्यांगों को हौसला बढ़ाया।

संस्कृतिक व खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि दिव्यांगों में शक्ति का भंडार होता है। जरूरत है कि उसे तराशा जाए। एक शिक्षक उनकी प्रतिभाओं को निखार सकता है। इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान दिव्यांग बालिकाओं व बालकों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामेकित शिक्षा जिला समन्वयक विकास पांडेय ने बताया कि शारीरिक दिव्यांग बच्चों की 100 मीटर ट्राइसाइकिल व बैशाखी दौड़ में बालक वर्ग में सुमित प्रथम, प्रियांशु द्वितीय व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में गुंजा प्रथम, मंजूषा द्वितीय व अंशिका तृतीय स्थान पर रही। 60 मीटर कैलीपर दौड़ बालक वर्ग में सुमित प्रथम, अदनान द्वितीय व रावेंद्र तृतीय रहे। वालिका वर्ग में अंतिमा प्रथम, सीता द्वितीय व सविता तृतीय रही। रस्सा कसी बालक वर्ग में आकाश व राजकुमार प्रथम, उदल व सुमित द्वितीय और दीपांशु व अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में संजना प्रथम, राधिका द्वितीय व गूंजा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकाश चित्रकला प्रतियोगिता में सतेंद्र प्रथम, सुमित द्वितीय व निर्भय तृतीय रहे। चम्मच गोली प्रतियोगिता में अमित प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय व देशराज को तृतीय स्थान मिला। थ्री लेग रेस बालक वर्ग में अनुज व अमित प्रथम, देशराज व धर्मेंद्र द्वितीय और नितिन व सत्येंद्र तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अंतिमा व अल्फिया प्रथम, संजना व वंदना द्वितीय और मानसी व प्रिती तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग छह से 11 आयु वर्ग में रामजी प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय व देशराज तृतीय रहे। बालिका वर्ग में रचना प्रथम, संजना द्वितीय व वंदना तृतीय रही। धागा मोती दौड़ बालक- बालिका वर्ग में कार्तिकेय प्रथम, बलवीर द्वितीय व सीमा और विट्टन तृतीय रहे। छू कर पहचानों बालक बालिका प्रतियोगिता में बलवीर प्रथम, सीमा द्वितीय व कार्तिकेय तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ 11-14 आयु वर्ग बालक में रजनीश प्रथम, दीपक द्वितीय व अंकित तृतीय रहे। बालिका वर्ग में विनीता प्रथम, अमिता द्वितीय व आंचल तृतीय रही। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंकिता प्रथम, आकिब द्वितीय, मिथिलेश तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में बिट्टन प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय व अमीषा तृतीय रहीं। इस मौके पर डायट प्राचार्य स्वराज भूषण त्रिपाठी, बीएसए प्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्र, एसडीएम प्रखर उत्तम, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर चंद्रमोहन सिंह समेत तमाम शिक्षक व विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी