डिप्टी सीएम ने किया कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला का पूजन

कड़ा धाम स्थित शक्तिपीठ पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला के दर्शनकर पूजन किया। कन्याओं को भोज कराकर उनसे आशीर्वाद लिया। मंदिर की सीढि़यों पर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद के लगवाए गए स्टॉल पर भक्तों को हलवा पूड़ी खीर आदि प्रसाद का वितरण भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:28 AM (IST)
डिप्टी सीएम ने किया कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला का पूजन
डिप्टी सीएम ने किया कड़ाधाम पहुंचकर मां शीतला का पूजन

संसू, सिराथू : कड़ा धाम स्थित शक्तिपीठ पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मां शीतला के दर्शनकर पूजन किया। कन्याओं को भोज कराकर उनसे आशीर्वाद लिया। मंदिर की सीढि़यों पर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद के लगवाए गए स्टॉल पर भक्तों को हलवा, पूड़ी, खीर आदि प्रसाद का वितरण भी किया।

धाम के विकास कार्य को लेकर किए गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि माता रानी जानती हैं मुझे हर पल कड़ा धाम व जनपद के विकास की ही चिता रहती है। यहां विकास कार्य के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण केशरवानी, धर्मराज मौर्या, पप्पू मोदनवाल, चन्द्रिका पटेल, भुक्कड़ पंडा, सप्तमी पंडा, चेतन पंडा, सौरभ केशरवानी, सोमेश्वर तिवारी, बमभोला पंडा, सुनील मिश्र, रवि शंकर, राजीव पंडा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी