अदालत ने हत्यारोपित पति को सुनाई उम्रकैद की सजा

अपर जिला जज एफटीसी प्रथम कीर्ति कुणाल की अदालत ने शनिवार के दहेज की खातिर पत्नी की हत्या करने के आरोपित पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 32 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:16 PM (IST)
अदालत ने हत्यारोपित पति को सुनाई उम्रकैद की सजा
अदालत ने हत्यारोपित पति को सुनाई उम्रकैद की सजा

जासं, कौशांबी : अपर जिला जज एफटीसी प्रथम कीर्ति कुणाल की अदालत ने शनिवार के दहेज की खातिर पत्नी की हत्या करने के आरोपित पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 32 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

शासकीय अधिवक्ता अनुरुद्ध कुमार के अनुसार फतेहपुर जनपद के खुर्द खागा निवासी देशराज ने अपनी बेटी सुनीता देवी की शादी 10 मार्च 2015 को भौंतर सैनी निवासी राजू पुत्र रामचरन के साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन सुनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 11 अक्टूबर 2015 को उसकी जहर से संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार वालों को जानकारी हुई तो पिता देशराज बेटी की ससुराल पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता देशराज ने पति समेत सास चटकदेइया देवी व ससुर रामचरन पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करना व जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया। विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। मामला अपर जिला जज एफटीसी प्रथम की अदालत में चला। अभियोजन की ओर से कुल 10 गवाह पेश किए गए। पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों व गवाहों के बयान सुनने के बाद अदालत ने पति राजू को दोषी पाया। जबकि सास व ससुर निर्दोष पाया। अदालत ने पति को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई। झुमका लेकर उचक्का भागा, शिकायत

संसू, कसेंदा : चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में शनिवार की दोपहर दुकान पर बैठी महिला को झांसा देकर उचक्का सोने का झुमका लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

काजू निवासी योगेश कुमार ने स्थानीय चौराह पर सरिया, गिट्टी व सीमेंट की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि शनिवार की दोपहर वह मां को दुकान पर बैठाकर कहीं चला गया। इस बीच एक युवक आया और कान में पहने झुमके को खींचकर फरार हो गया। दुकान पहुंचे योगेश को उसकी मां ने आपबीती सुनाई। इस योगेश ने थाने में शिकायत की।झुमका लेकर उचक्का भागा, शिकायत

संसू, कसेंदा : चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में शनिवार की दोपहर दुकान पर बैठी महिला को झांसा देकर उचक्का सोने का झुमका लेकर फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

काजू निवासी योगेश कुमार ने स्थानीय चौराह पर सरिया, गिट्टी व सीमेंट की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि शनिवार की दोपहर वह मां को दुकान पर बैठाकर कहीं चला गया। इस बीच एक युवक आया और कान में पहने झुमके को खींचकर फरार हो गया। दुकान पहुंचे योगेश को उसकी मां ने आपबीती सुनाई। इस योगेश ने थाने में शिकायत की।

chat bot
आपका साथी