कोविड को कंट्रोल करने में लापरवाही न बरते समितियां

कौशांबी कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए जिले में की गई तैयारी व कोविड मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 09:40 PM (IST)
कोविड को कंट्रोल करने में लापरवाही न बरते समितियां
कोविड को कंट्रोल करने में लापरवाही न बरते समितियां

कौशांबी : कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए जिले में की गई तैयारी व कोविड मरीजों के इलाज व अन्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शासन की ओर बनाए गए कौशांबी के नोडल अधिकारी ने डेरा डाल दिया है। वह छह दिनों तक रखकर प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही कोविड से लोगों को बचाने के लिए बेहतर इंतजाम भी कराएंगे। पहले दिन की समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों के कुछ सदस्य लापरवाही बरत रहे है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर किया। साथ ही बेहतर कार्य करने की हिदायत भी दी। जनपद के नोडल अधिकारी व सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद डॉ. सुधीर महादेव बोबड़े रविवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड के पुराने कंट्रोल रूम को अपडेट किया गया है। उसके माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जनपद के कोविड एल-1 वार्ड में फैसलिटी में 50 बेड व एल-2 में कुल 100 बेड की व्यवस्था उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की भी उपलब्धता है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन का बढ़ाई से पालन कराया जा रहा है। कहा कि जिले की सभी नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है। समितियों के सदस्य भ्रमण कर संदिग्धों की सूचना देकर उनकी जांच कराते हैं। साथ कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं। सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में 39 आरआरटी टीमों का गठन किया गया है। जो कैंप लगाकर कोरोना संदिग्धों की जांच करती हैं। साथ ही कोविड पीड़ित आइसोलेट मरीजों को दवा भी उपलब्ध कराती हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि कोविड को कंट्रोल करने के लिए जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी दी गई है। वह उसे सही से निभाएं। यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार, कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी विनय कुमार गुप्ता, सह प्रभारी नीष यादव, अपर सीएमओ डॉ. एचपीमणि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी