सीएमओ ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, चार माह से अनुपस्थित चल रही थीं महिला डाक्टर, रोका वेतन

जिले की अस्पतालों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सीएमओ ने सोमवार को कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू पीएचसी कोखराज में एक महिला चिकित्सक समेत दो स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गई। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताया और अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोक दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:37 PM (IST)
सीएमओ ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, चार माह से अनुपस्थित चल रही थीं महिला डाक्टर, रोका वेतन
सीएमओ ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, चार माह से अनुपस्थित चल रही थीं महिला डाक्टर, रोका वेतन

कौशांबी। जिले की अस्पतालों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सीएमओ ने सोमवार को कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू पीएचसी कोखराज में एक महिला चिकित्सक समेत दो स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाई गई। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताया और अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोक दिया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर केसी राय ने सोमवार को 11:30 बजे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरवारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में तैनात डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाए गए। अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक थी। 12:30 बजे न्यू पीएससी कोखराज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्पष्ट हुआ कि डा. राजिया बानो पिछले चार माह से अनुपस्थित चल रही हैं। इसी प्रकार स्टाफ नर्स विजयलक्ष्मी व साधना सोमवार को अनुपस्थित मिली। अस्पताल में स्टाफ नर्स प्रमोदिनी उपस्थित थी। अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू के प्रभारी को वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही चिकित्सिका से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके बाद सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजालपुर का निरीक्षण किया। वहां की बाउंड्रीवाल जर्जर था। सीएमओ ने बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। दो बजे सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू का औचक निरीक्षण किया। जहां पर सभी कर्मचारी एवं चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी उचित थी इस पर सीएमओ ने संतोष व्यक्त किया है। सीएचसी कड़ा का डिप्टी सीएमओ ने किया निरीक्षण

जनपद की उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल क्वालिटी एश्योरेंस डा. छवि जौहरी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कड़ा का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद सभी नोडल चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लिया।

बैठक में एनक्यूएएस गैप के बारे में चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी अपने आठ विभागों की कमियों को सीएचसी अधीक्षक डा. नीरज सिंह के सहयोग से शीघ्र पूरा करें, जिससे जल्दी सामुदायिक स्वास्थ्य कड़ा का राज्य स्तरीय एसेसमेंट कराया जा सके। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विभागों का निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डा. नीरज सिंह, कुश शर्मा, अविरल, डा. सुभाष शुक्ला, जिला सलाहकार हसनैन, प्रभाकर दुबे, प्रदीप सिंह, प्रभाकर सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सरोजनी देवी, रेनू यादव, विमला देवी, सोनम शर्मा, गुरबीर सिंह, आरके पांडेय, पुष्पेंद्र सिंह, युवराज सिंह, सुजान लाल, सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी