ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत, आठ घंटे रहा जाम

गौसपुर टिकरी किलनहाई नदी ट्रक भिड़ंत क्लीनर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:05 AM (IST)
ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत, आठ घंटे रहा जाम
ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत, आठ घंटे रहा जाम

गौसपुर टिकरी गांव स्थित किलनहाई नदी के समीप ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के क्लीनर की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मध्य प्रदेश के सतना जनपद स्थित देवभट ताला निवासी 32 वर्षीय रामधनी ट्रक का खलासी था। जबकि उसका भाई सोनू चालक है। दोनों सतना से ट्रक में सीमेंट लादकर प्रयागराज जा रहे थे। बुधवार को तड़के करीब चार बजे वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर टिकरी गांव स्थित किनहाई नदी के समीप पहुंचे। इसी बीच आगे खड़े ट्रक में उनकी गाड़ी पीछे से जा टकरा गई। हादसे में रामधनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि सोनू घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया। इसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका। इस बीच एक तरफ करीब पांच किमी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर दोपहर करीब 12 बजे यातायात बहाल कराया जा सका।

chat bot
आपका साथी