दिनभर ठप रही बीएसएनएल की सेवा

जासं, कौशांबी : हफ्ते में दूसरी बार शुक्रवार को भी बीएसएनएल की सेवा ठप रही। दोपहर को सेवा ठप हुई तो शाम को बहाल हुई। इससे बीएसएनएल के उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं सरकारी कार्यालयों में ब्राडबैंड सेवा ठप रहने से कोई काम नहीं हुआ। बार-बार सेवा ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं और दूसरी कंपनियों की सेवा ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 09:00 PM (IST)
दिनभर ठप रही बीएसएनएल की सेवा
दिनभर ठप रही बीएसएनएल की सेवा

जासं, कौशांबी : हफ्ते में दूसरी बार शुक्रवार को भी बीएसएनएल की सेवा ठप रही। दोपहर को सेवा ठप हुई तो शाम को बहाल हुई। इससे बीएसएनएल के उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं सरकारी कार्यालयों में ब्राडबैंड सेवा ठप रहने से कोई काम नहीं हुआ। बार-बार सेवा ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं और दूसरी कंपनियों की सेवा ले रहे हैं।

इलाहाबाद में सीवर के लिए हो रही खुदाई के चलते बीएसएनएल की केबल बार-बार कट जा रही है। रविवार को दोपहर इलाहाबाद के का¨लदपुरम से ओएफसी कटी तो तीन दिन तक जिले की सेवा ठप थी। चूंकि जिले के सभी मोबाइल टावर और दूरंसचार केंद्र इलाहाबाद से ही कनेक्ट हैं। वहां से तार कटी तो यहां की पूरी व्यवस्था ठप हो जा रही है। शुक्रवार को भी दोपहर को वहां से ओएफसी कट गई थी। उसके बाद कौशांबी के सभी मोबाइल टॉवर, ब्राडबैंड और लैंडलाइन सेवा ठप हो गई। एआरटीओ, बैंक सहित सभी सरकारी कार्यालयों में आनलाइन काम नहीं हुए। एआरटीओ शंकर जी ¨सह ने बताया कि उनके कार्यालय में सभी काम आनलाइन हो गया है। ब्राडबैंड ठप होने से कोई काम नहीं हुआ है। ऐसे में कइयों को निराश होकर कार्यालय से लौटना पड़ा है। उन्होंने इसकी शिकातय बीएसएनएल के जीएम से की है। बीएसएनएल के एसडीओ राजकुमार मौर्या ने बताया कि शाम सात बजे सेवा बहाल हो गई है।

chat bot
आपका साथी