घर में घुसकर भाई व बहन को पीटा, पांच पर केस

कौशांबी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक बाजापुर गांव में मामूली बात को लेकर कुछ लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:26 PM (IST)
घर में घुसकर भाई व बहन को पीटा, पांच पर केस
घर में घुसकर भाई व बहन को पीटा, पांच पर केस

कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक बाजापुर गांव में मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर भाई व बहन को बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। शिकायत पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए स्थानीय अस्पताल भेज पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चक बाजारपुर निवासी सलमान हैदर खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि सात मई की शाम उसके खेत में गांव के ही कौनेन के मवेशी चले गए। इससे उसकी फसल नष्ट हो गई। जानकारी होने पर सलमान हैदर ने इस बात का उलाहना कौनेन के घर पर दिया। सलमान हैदर का आरोप है कि कुछ देर बाद कौनेन अपने साथी अली उर्फ पहाड़ी, रहबर, अमन व जमन के साथ आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सभी ने मिलकर सलमान हैदर को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आई बहन को भी हमलावरों ने जमकर पीटा। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो वह धमकी देते हुए भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसा युवक, विरोध पर दी धमकी : चरवा थाना क्षेत्र के ओदारपुर गांव में एक युवक महिला के घर में बदनीयती के चलते घुस गया। महिला के विरोध करने व शोर मचाने पर वह हत्या की धमकी देते हुए भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ओदारपुर गांव की एक महिला ने बताया कि सोमवार की रात वह खाना खाने के बाद सोने जा रही थी। इस बीच उसने देखा कि दरवाजा खुला होने के कारण गांव का ही एक युवक पहले से ही घुसकर छिपा बैठा है। महिला ने युवक से कारण पूछा तो उसने उसका मुंह दबा लिया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर युवक ने महिला की पिटाई की। शोर मचाने पर युवक हत्या की धमकी देते हुए भाग निकला। मंगलवार की सुबह महिला युवक के घर उलाहना देने गई तो वह फिर से मारपीट पर आमादा हो गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर युवक धमकी देते हुए भाग निकला।

chat bot
आपका साथी