कोरोना से भाजपा नेता की मौत, सीएमएस समेत 21 संक्रमित

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती लापरवाही और भे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:04 AM (IST)
कोरोना से भाजपा नेता की मौत, सीएमएस समेत 21 संक्रमित
कोरोना से भाजपा नेता की मौत, सीएमएस समेत 21 संक्रमित

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ती लापरवाही और भेजे जा रहे सैंपल के बीच बुधवार को 975 लोगों की एंटीजेन जांच रिपोर्ट आई। सीएमएस व व्यापार मंडल के पदाधिकारी समेत 21 लोग संक्रमित मिले। सभी को कोविड एल-1 व टू में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जबकि एक भाजपा नेता की लखनऊ के एसजीपीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में भरवारी, मंझनपुर व कड़ा, कनैली, सरसवां, सिराथू व चायल से कुल 21 संक्रमित पाए गए। इनमें जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक सेठ के अलावा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि संक्रमित मिले। सभी को आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, नेवादा निवासी भाजपा नेता घनश्याम दास 20 दिन पहले बीमार हुए। उन्हें परिवार के लोगों ने लखनऊ के एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया। उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि नेवादा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. ललित कुमार ने बताया कि घनश्याम दास प्रयागराज में परिवार के साथ रहते थे। वहीं रिपोर्ट उनकी पॉजिटिव आई। कौशांबी के पोर्टल में उनका नाम शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी