यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना में आएगी कमी : डीएम

यदि यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए तो दुर्घटना में कमी आ सकती है। डीएम ने यह बात शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के तहत एआरटीओ कार्यालय में बने ट्रैफिक पार्क के उद्घाटन के दौरान कही। भरवारी के नंदीवाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मंझनपुर चौराहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियम के फायदे बताए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 11:02 PM (IST)
यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना में आएगी कमी : डीएम
यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना में आएगी कमी : डीएम

जासं, कौशांबी : यदि यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए तो दुर्घटना में कमी आ सकती है। डीएम ने यह बात शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के तहत एआरटीओ कार्यालय में बने ट्रैफिक पार्क के उद्घाटन के दौरान कही। भरवारी के नंदीवाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मंझनपुर चौराहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर ट्रैफिक नियम के फायदे बताए।

डीएम ने चालकों व कर्मियों को नियमों के प्रति जागरूक करे हुए कहा कि लोगों को दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहना चाहिए। सभी को अपनी जान को बचाकर रखना चाहिए। इससे आप भी खुश रहोगे और आपका परिवार भी खुशहाल रहेगा। इसी तरह मंझनपुर चौराहा पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इतना ही नहीं, वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर चलने की सलाह भी दी। इसके अलावा बाइक रेली निकालकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। सड़क पर सीट बेल्ट व हेलमेट का रखें ध्यान

एआरटीओ शंकरजी सिंह ने भी कहा कि सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करना न भूलें। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। गाड़ी को 40 की स्पीड से ज्यादा न दौड़ाएं। क्योंकि अक्सर हादसे रफ्तार के ही कारण होती है। अपने गंतव्य तक देर से पहुंचेंगे, लेकिन सुरक्षित रहेंगे। .. और मुस्कुराकर चल दिए डीआइओएस

मंझनपुर चौराहे पर नंदी वाणी स्कूल की छात्राएं यातायात के नियम बता रही थीं। ओसा की ओर जा रहे डीआइओएस की गाड़ी चौराहे पर पहुंची। चालक तो सीट बेल्ट लगा रखा था लेकिन डीआइओएस को देखकर छात्राओ ने कहा की सर आप भी सीट बेल्ट लगा लिजिए सह सुनकर डीआइओएस मुस्कराए और आगे बढ़ गए।

chat bot
आपका साथी