मतगणना में धांधली का आरोप, डीएम से शिकायत

संसू नारा सिराथू विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर गौरा प्रधान पद की उम्मीदवार रही ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:55 PM (IST)
मतगणना में धांधली का आरोप, डीएम से शिकायत
मतगणना में धांधली का आरोप, डीएम से शिकायत

संसू, नारा : सिराथू विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर गौरा प्रधान पद की उम्मीदवार रही विमला देवी पत्नी राम मगन ने शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि मतगणना में धांधली की गई है। विमला देवी का आरोप है कि संपन्न हुए चुनाव में 1007 मत पड़े थे, लेकिन मतगणना के समय केवल 882 वोटों की गिनती की गई है। मामले की शिकायत मतगणना के दौरान रिटर्निंग ऑफीसर से की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीडीसी का गलत परिणाम देने का आरोप लगा विधायक का धरना : क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के परिणाम को गलत तरीके से घोषित करने का आरोप लगाते हुए मंझनपुर के भाजपा विधायक लाल बहादुर ने शनिवार को विकास भवन में धरना दिया। उनका कहना था कि जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने पद का गलत प्रयोग करते हुए हारे प्रत्याशी को जिता दिया।

जिले में मतदान के बाद मतगणना में हारे प्रत्याशी को जिताने को लेकर कई लोगों ने शिकायत की। शनिवार को शिकायत करने वालों में मंझनपुर के भाजपा विधायक लाल बहादुर भी शामिल हो गए। वह शाम करीब तीन बजे अपने समर्थकों के साथ विकास भवन परिसर पहुचे। वहां पर चुनाव परिणाम को लेकर गलत नतीजे घोषित करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि मंझनपुर ब्लाक के उरई अशरफपुर गांव में बीडीसी के हारे प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया गया। उनके साथ आए समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए गलत परिणाम घोषित करने को लेकर विरोध जताया। इसके बाद विधायक ने डीएम से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की बात कही। मामले को लेकर डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि पांच मई के बाद निर्वाचन की जिम्मेदारी से कर्मचारी मुक्त हो गए हैं। यदि किसी को परिणामों को लेकर आपत्ति है तो वह सिविल कोर्ट जाए। कोर्ट के निर्देश पर ही दोबारा मतगणना या फिर चुनाव से जुड़ा कोई कार्य होगा।

chat bot
आपका साथी