आक्सीजन प्लांट व पाइप लाइन बिछाने को मिले 90 लाख

कौशांबी जिले में आक्सीजन प्लांट न होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। आक्सीजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:55 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट व पाइप लाइन बिछाने को मिले 90 लाख
आक्सीजन प्लांट व पाइप लाइन बिछाने को मिले 90 लाख

कौशांबी : जिले में आक्सीजन प्लांट न होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। आक्सीजन के अभाव में कुछ मरीजों की जान भी चली गई है। जनपद वासियों की मांग पर डिप्टी सीएम व विधायकों ने अपनी निधि योजना से आक्सीजन प्लांट व पाइप लाइन बिछाने के लिए 90 लाख रुपये अवमुक्त कर दिया है। जल्द ही सीएचसी कड़ा, पीएचसी मंझनपुर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा।

जिले में अब तक लगभग 4300 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में कोविड एल-2 वार्ड बनाया गया है। मरीजों के भर्ती करने के लिए यहां पर 100 बेड रखे गए है, लेकिन जिला अस्पताल समेत सीएचसी व पीएचसी में आक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया था। इससे कोविड पीड़ित व अन्य मरीजों को परेशानी होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जनपद वासियों ने फेसबुक व अन्य तरीके से आक्सीजन प्लांट लगाने की आवाज बुलंद किया तो सफलता मिली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में प्लांट लगाने के लिए 50 लाख रुपये अपनी निधि से देने की संस्तुति दी थी। इसी प्रकार कड़ा सीएचसी में पाइपलाइन बिछाने के लिए सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने 20 लाख रुपये दिया। इसी प्रकार मझनपुर विधायक लालबहादुर से पीएचसी मंझनपुर में आक्सीजन की पाइपलाइन बिछाने के लिए सीडीओ को पत्र भेजकर अपनी निधि से 20 लाख रुपये देने के लिए पत्र भेजा दिया। मामले को संज्ञान में लेने के बाद मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने डिप्टी सीएम व विधायकों के निधि से सीएमओ ने प्लांट लगाने व दो अस्पतालों में पाइपलाइन बिछाने के लिए 90 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग के खाते में अवमुक्त कर दिया है। जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी