दंपती व मासूम बेटे समेत 67 लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई 1394 लोगों की जांच रिपोर्ट में दंपती व उनके मासूम बेटे समेत कुल 67 लोग संक्रमित पाए गए। सभी को आइसोलेट कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड एल-वन व टू को चालू कर मरीजों को भर्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में कुल 1759 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:26 PM (IST)
दंपती व मासूम बेटे समेत 67 लोग कोरोना संक्रमित
दंपती व मासूम बेटे समेत 67 लोग कोरोना संक्रमित

जासं, कौशांबी : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को आई 1394 लोगों की जांच रिपोर्ट में दंपती व उनके मासूम बेटे समेत कुल 67 लोग संक्रमित पाए गए। सभी को आइसोलेट कराते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज शुरू कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड एल-वन व टू को चालू कर मरीजों को भर्ती करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों में कुल 1759 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को आई रिपोर्ट में जो 67 लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें मंझनपुर क्षेत्र के पति-पत्नी व उसका मासूम बेटा भी शामिल है। सभी को आइसोलेट कराते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सीएमओ को निर्देशित किया है कि जिला अस्पताल में खोला गया एल-वन व मंझनपुर पीएचसी में खोला गया एल-टू चालू कर दिया जाए। एल-वन में 150 व एल-टू में 50 बेड सुरक्षित कर दिए जाएं। इस पर सीएमओ ने दोनों अस्पतालों को सैनिटाइज कराते हुए अन्य व्यवस्था किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। बिना मॉस्क 132 व्यक्तियों से वसूला जुर्माना

संसू, टेवां : कोरोना संक्रमण के बावजूद बिना मास्क घर से निकलने वाले 132 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया। इसके अलावा जगह-जगह वाहन चेकिग अभियान चलाकर कई वाहनों का चालान भी किया।

जिले में इन दिनों कोरोना ने अपने पैर फिर से पसारने शुरू कर दिए हैं। लोगों की लापरवाही के चलते लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने चेकिग अभियान चला दिया है। बुधवार को जनपद के 50 स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस ने वाहन चेकिग की। इस दौरान 180 वाहनों का ई-चालान किया गया। जबकि बिना मास्क 132 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 14 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। यातायात निरीक्षक रवींद्र त्रिपाठी ने भी मंझनपुर के ओसा चौराहा पर करीब दो घंटे तक वाहनों की चेकिग की। उन्होंने बताया कि मास्क, हेलमेट व सीट बेल्ट समेत ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों वाहनों का चालान किया गया है।

chat bot
आपका साथी