स्वास्थ्य कैंप में 423 बच्चों का हुआ परीक्षण

बीआरसी कड़ा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग में प्रथम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तीन दिनी स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 423 बच्चों की जाचं की गई। कैंप में उपस्थित डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:22 AM (IST)
स्वास्थ्य कैंप में 423 बच्चों का हुआ परीक्षण
स्वास्थ्य कैंप में 423 बच्चों का हुआ परीक्षण

संसू, सिराथू: बीआरसी कड़ा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग में प्रथम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तीन दिनी स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 423 बच्चों की जाचं की गई। कैंप में उपस्थित डॉक्टरों ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।

परीक्षण के दौरान बच्चों की लंबाई, वजन, कान, आंख, नाक, गला सभी प्रकार की शारीरिक विकृति का परीक्षण किया गया। गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए अभिभावकों को जानकारी दी। स्वास्थ्य टीम में डॉ. आदित्य रंजन त्रिपाठी, संतोष कुमार व राहुल शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक अजय साहू की पहल पर लगाया गया। इस मौके पर शिक्षक के राजेश शर्मा, योगेंद्र यादव, शिवम केशरवानी, अनूप सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी