गोआश्रय स्थल से ट्रक में लदे 14 गोवंश बरामद

पुरखास कौशांबी सरायअकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव स्थित गोआश्रय स्थल के समीप बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:30 PM (IST)
गोआश्रय स्थल से ट्रक में लदे 14 गोवंश बरामद
गोआश्रय स्थल से ट्रक में लदे 14 गोवंश बरामद

पुरखास, कौशांबी : सरायअकिल थाना क्षेत्र के रसूलपुर टप्पा गांव स्थित गोआश्रय स्थल के समीप बुधवार की रात गोवंश की तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लदे 14 मवेशी बरामद किए। जबकि तस्कर व ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर आश्रय स्थल के जिम्मेदारों की भूमिका को लेकर भी चर्चा है।

थानाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार की रात आरएसएस के एक कार्यकर्ता की सूचना पर वह फोर्स के साथ रसूलपुर टप्पा गांव पहुंचे। पुलिस को देखते ही गो आश्रय स्थल के समीप ट्रक लेकर खड़े तस्कर भागने लगे। पुलिस ने धर-पकड़ करनी चाही, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। थानाध्यक्ष की मानें तो ट्रक से 14 गोवंश बरामद किए गए। पुलिस ने मवेशियों को आश्रय स्थल में मौजूद कर्मी के सुपुर्द करते हुए पशुधन विभाग के अफसरों को भी जानकारी दी। मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं घटना को लेकर आश्रय स्थल के जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों में इस बात की चर्चा है कि आश्रय स्थल के समीप ट्रक के साथ तस्कर कैसे खड़े थे। हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि विभागीय अफसरों से बातचीत के बाद फिलहाल यही पता चला है कि टैग लगे 80 मवेशी आश्रय स्थल में मौजूद थे। ट्रक में लदे मवेशियों को टैग नहीं लगा था। मामले की जांच अभी जारी है, निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी