चंदन मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे 12 खिलाड़ी

जासं कौशांबी दिव्यांग विद्यालय काजीपुर परिसर में चंदन मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का तीसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:42 PM (IST)
चंदन मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे 12 खिलाड़ी
चंदन मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे 12 खिलाड़ी

जासं, कौशांबी : दिव्यांग विद्यालय काजीपुर परिसर में चंदन मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का तीसरे वर्ष का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 54 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पांचवें राउंड की प्रतियोगिता के बाद फाइनल के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आए। इनके बीच प्रतियोगिता शुरू है। इसके परिणाम सोमवार को आएंगे।

जिला शतरंज खेल संघ और चंदन मेमोरियल के संयुक्त प्रयास से शनिवार से स्कूल परिसर में खेल प्रतियोगिता हो रही है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों में अध्यन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कैप्टन एलसी दुबे, नकुल चौधरी, राजकुमार व गायत्री द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर की। संघ के सचिव राघवेंद्र कुमार शुक्ल, आयोजक सचिव स्वाधा द्विवेदी, आशीष कुमार यादव, श्यामली द्विवेदी, रिचा मिश्रा, दिव्या सिंह, संजय त्रिपाठी, अधिकांश, सुनील केसरवानी आदि की मौजूदगी में प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न स्कूलों से 54 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सचिव राघवेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पांचवें राउंड तक की प्रतियोगिता रविवार को खेली गई। इसमें दक्ष गोयल ने सत्यम प्रकाश को, हृदय पांचाल ने आरके गुप्ता, किशन कुमार ने सार्थक दत्ता, हरी ओम शर्मा ने सुशांत तिवारी, आशुतोष कुमार ने हुसैन जाफरी, रवि चोपड़ा ने संचिता यादव, विकास सैनी ने शुभम गुप्ता, विजेंद्र विक्टर ने विभाष कुमार सिंहा, स्नेहा हल्दर ने गीतेश मिश्र को हराया। इनके अलावा सत्यनारायण व विकास निषाद और अभिमन्यु सिंह व ऋतुराज सिंह के बीच का मैच ड्रॉ रहा। ओमजी व कृष्णा के बीच मैच टयल हुआ। सुभाष गोयल ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच 11 सौ का नकद पुरस्कार वितरित किया। बताया कि फाइनल प्रतियोगिता इन खिलाड़ियों के बीच होगी। इसके परिणाम सोमवार को आएंगे।

chat bot
आपका साथी