सड़क हादसे में युवक की मौत

बदायूं मैनपुरी हाईवे पर बुधवार की सुबह लोगों ने 30 वर्षीय युवक का शव गूदराग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 04:44 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 04:44 AM (IST)
सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत

जासं,पटियाली: बदायूं मैनपुरी हाईवे पर बुधवार की सुबह लोगों ने 30 वर्षीय युवक का शव गूदरागंज के निकट देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। घटना की जानकारी पर सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने मौके का निरीक्षण किया। शव की शिनाख्त आदिल पुत्र नबावशेर निवासी भरगैन के रूप में हुई है। सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने बताया है कि घटना के संबंध में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

महिला की मौत में हत्या का मुकदमा दर्ज : बीती 24 जनवरी को आम के बाग में लटके मिले महिला पिकी के शव के मामले में पिकी के पिता अहमददेव नगर निवासी शैलेंद्र पाल उपाध्याय ने पिकी के ससुर दिनेश चंद्र, ननद संगीता, रंजना, जेठ विपिन, आमोद और सुजीत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुरालीजन आय दिन पिकी को प्रताड़ित करते थे। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोर ने गोली मारकर की खुदकुशी : पटियाली के गांव दरियावगंज में 17 वर्षीय किशोर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। गांव के नक्षत्र पाल सेना में है, और इस समय जंबू कश्मीर में तैनात हैं। परिवार गांव में ही रहता है। नक्षत्र पाल का 17 वर्षीय पुत्र विकास मंगलवार को घर मे अकेला था। परिवार के सदस्य खेत पर काम करने गए थे, कि तभी विकास ने तमंचे स्वयं को गोली मार ली। गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, और जानकारी खेत पर काम कर रहे स्वजनों को दी। स्वजन विकास को पटियाली स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने मौके का निरीक्षण किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है। यदि कोई तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी