गाइड लाइन के अनुरूप हो रेलवे ट्रैक पर कार्य

रेलवे की गाइड लाइन के मुताबिक भीड़ से बचा जाए लेकिन विभाग ट्रैक पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:11 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:11 AM (IST)
गाइड लाइन के अनुरूप हो रेलवे ट्रैक पर कार्य
गाइड लाइन के अनुरूप हो रेलवे ट्रैक पर कार्य

संवाद सहयोगी, कासगंज : रेलवे की गाइड लाइन के मुताबिक भीड़ से बचा जाए लेकिन विभाग ट्रैक पर नियम के विपरीत कार्य करा रहा है। कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्रित हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। पटियाली एवं नरथर रेलवे स्टेशन के बीच इन दिनों कार्य जारी है।

कासगंज-कानपुर रेलवे मार्ग पर पटियाली एवं नरथर रेलवे स्टेशन के बीच इन दिनों ट्रैक सुधारने का कार्य जारी है। इस कार्य में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी जुटे हुए हैं। एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे कर्मचारियों से कोविड का खतरा बना हुआ है। संक्रमण फैलने की आशंका है। कर्मचारियों ने अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। कर्मचारी दबी जुवान से विरोध के स्वर उठा रहे हैं। रेलवे गाइड लाइन का अधिकारियों को हवाला भी दे रहे हैं लेकिन कार्रवाई जारी रखे हैं। कर्मचा रियों का कहना है कि कोरोना के भय से सभी लोग परेशान हैं। इसका असर कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है। इसलिए फिलहाल काम रोका जाए। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल: सोरों मार्ग स्थित बाइपास पर हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिला बदायूं के मुजरिया चौकी क्षेत्र के निवासी रिकू माहेश्वरी सिकंदराराऊ स्थित अपनी ससुराल से वापस अपने घर जा रहा था। उसकी बाइक में बोलेरो ने टक्कर मार दी। वह घायल हो गया। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी