महिलाओं के कल्याण को सात ब्लाक में लगाए जाएंगे शिविर

कासगंज संवाद सहयोगी महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जिले की सभी ब्लाकों में शिविर लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:32 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:32 AM (IST)
महिलाओं के कल्याण को सात ब्लाक में लगाए जाएंगे शिविर
महिलाओं के कल्याण को सात ब्लाक में लगाए जाएंगे शिविर

कासगंज, संवाद सहयोगी: महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए जिले की सभी ब्लाकों में शिविर लगाए जाएंगे। महिलाओं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि डीएम सीपी सिंह के निर्देश पर जिले की सभी विकास खंड में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, समान्य मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाओं के कैंप छह अक्टूबर से 17 नवंबर तक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाल सेवा योजना में कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु एक मार्च 2020 के उपरांत हुई है, उन्हें 4000 रुपये प्रतिमाह का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत छह श्रेणियों को लाभ दिया जाएगा। प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर दो रुपये, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष के संपूर्ण टीकाकरण पर एक हजार रुपये, तृतीय श्रेणी बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार रुपये, चतुर्थ श्रेणी बालिका के कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार रुपये, पंचम श्रेणी बालिका के कक्षा 9 के प्रवेश पर तीन हजार रुपये, षष्ठम श्रेणी बालिका के कक्षा इंटर उत्तीर्ण होने के उपरांत आगामी कक्षा में प्रवेश के के लिए पांच हजार रुपये की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी। परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। ब्लाक बार शिविर कार्यक्रम

- 06 अक्टूबर : अमांपुर

- 13 अक्टूबर : सहावर

- 20 अक्टूबर : सिढ़पुरा

- 27 अक्टूबर : गंजडुंडवारा

- 03 नवंबर : सोरों

- 10 नवंबर : कासगंज

- 17 नवंबर : पटियाली

chat bot
आपका साथी