थानों पर स्थापित की गई महिला हेल्पडेस्क

सरकारी कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। महिलाओं को सरकार की सुरक्षा संबंधी योजनाएं बताई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST)
थानों पर स्थापित की गई महिला हेल्पडेस्क
थानों पर स्थापित की गई महिला हेल्पडेस्क

कासगंज,संवाद सहयोगी। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के सभी थानों पर महिला हेल्पडेस्क की स्थापना की गई। थानों को भव्यता के साथ सजाया गया। सरकारी कार्यालयों पर भी जागरूकता कार्यक्रम हुए। महिलाओं को सुरक्षा संबंधी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

सोरों कोतवाली में पालिकाध्यक्ष मुन्नी देवी ने जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसपी मनोज सोनकर की उपस्थिति में फीता काटकर महिला हेल्पडेस्क का उद्घाटन किया। कासगंज में समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री कुमकुम वाष्र्णेय एवं सीएमओ डा. प्रतिभा श्रीवास्तव एवं सिढ़पुरा में पंचायत अध्यक्ष कंचन गुप्ता, सहावर में पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्तान, पटियाली में चिकित्साधिकारी शिवराज तिवारी, गंजडुंडवारा में बीएसए अंजलि अग्रवाल एवं महिला थाने में समाज सेविका ऊषा राजपूत एवं ढोलना में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मिथिलेश राना ने फीता काटकर महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं ने सहभागिता निभाई। जिला उद्योग केंद्र एवं वन स्टाप सेंटर पर महिलाओं को जागरूक किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, महिला उद्यमी मंजू लता, अधिशासी अभियंता विद्युत सुरेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी