प्रशिक्षण लेकर स्वाबलंबी बनें महिलाएं

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:02 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:08 AM (IST)
प्रशिक्षण लेकर स्वाबलंबी बनें महिलाएं
प्रशिक्षण लेकर स्वाबलंबी बनें महिलाएं

कासगंज, जागरण संवाददाता: केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण का मेरठ के राधाकृष्ण फेवरिक के स्वामी ने निरीक्षण किया। महिलाओं को स्वरोजगार के टिप्स दिए।

बैंक कॉलोनी स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उद्यमी शिवम ने कहा कि प्रशिक्षण पा कर महिलाएं स्वजरोजगार स्थापित कर सकती हैं। उनके लिए यह प्रशिक्षण अवसर पैदा करेगा। वह आत्म निर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि रेडीमेड वस्त्रों का क्षेत्र व्यापक है। इसका कारोबार कम पूंजी से भी किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं द्वारा सिले गए स्कूल ड्रेस, सलवार सूट, मास्क, गाउन, ब्लाउज आदि का निरीक्षण किया और प्रशंसा की। एडीएम महेश प्रकाश एवं निदेशक विनय कुमार ने अतिथि के प्रति कृतज्ञता जताई। प्रशिक्षक दीपा गुप्ता ने प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। संचालन सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर शांतिस्वरुप, पूजा, राजकुमारी, स्नेहलता, रेश्मा, कुमकुम, शिवानी, शिवांगी, तमन्ना, रंजना सुमन, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी