विधायक निधि से लगे वाटर कूलर बने शोपीस, लोग परेशान

कासगंज संवाद सहयोगी सांसद एवं विधायक निधि से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए वाटर कूलर खराब पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:08 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:08 AM (IST)
विधायक निधि से लगे वाटर कूलर बने शोपीस, लोग परेशान
विधायक निधि से लगे वाटर कूलर बने शोपीस, लोग परेशान

कासगंज, संवाद सहयोगी: सांसद एवं विधायक निधि से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए वाटर कूलर खराब पड़े हैं। शहर में आने वाले ग्रामीण और परदेसी पीने के पानी के लिए भटकते हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी से इनका रख-रखाव नहीं हुआ है। लाखों रुपये की निधि से लगे यह कूलर मुंह चिढ़ा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा इन्हें पालिका के हैंडओवर न किए जाने से इनका रखरखाव समय से नहीं हो पा रहा है।

शहर में मुहल्ला नवाब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासगंज, नदरई गेट पुलिस चौकी, जिला अस्पताल, सोरों गेट पुलिस चौकी, बड्डू नगर, बस स्टैंड सहित तमाम स्थानों पर विधायक निधि से ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर लगवाए गए, लेकिन वर्तमान में अधिकांश वाटर कूलर खराब पड़े हैं। शहर के बाजारों में ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी को आने वाले लोगों और बस स्टैंड पर आने वाले परदेसी पानी के लिए भटकते रहते हैं। खराब पड़े यह वाटर कूलर मुंह चिढ़ाते हैं। वैसे तो इनके रख-रखाव का जिम्मा पालिका प्रशासन का होता है, लेकिन पालिका प्रशासन भी इसकी अनदेखी करती है। यही कारण है कि भीषण गर्मी में भी मरम्मत कराकर इनको शुरू नहीं कराया जा सका है। शहर में किले मुहल्ले के बाहर राज्यसभा सांसद की निधि से लगा वाटर कूलर लगभग डेढ़ वर्ष से खराब है। जब भी बजार जाना होता है और प्यास लगती है तो यह वाटर कूलर मुंह चिढ़ाते हैं। जिम्मेदारों को मरम्मत कराकर इन्हें शुरू कराना चाहिए।

- तेज सिंह, निवासी सहावर गेट हमारी बस्ती के बाहर राज्यसभा सांसद की निधि से वाटर कूलर लगा है। जो लगभग डेढ़ वर्ष से खराब है। इसका कभी रख-रखाव नहीं हुआ।

- सुरेंद्र कुमार, निवासी मुहल्ला नवाब जनप्रतिनिधियों द्वारा जब वाटर कूलर लगवाए जाते हैं तो ठेकेदार इसकी सूचना देता है और पालिका के हैंडओवर किए जाते हैं, लेकिन यह अभी तक पालिका के हैंडओवर नहीं हुए हैं। इसके बावजूद भी जब भी कहीं शिकायत मिलती है तो मरम्मत कराकर चालू कराए जाते हैं।

- डा. लवकुश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी

chat bot
आपका साथी