माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ कक्षाओं का वर्चुअल संचालन

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आनलाइन कक्षाओं का संचाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:46 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:46 AM (IST)
माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ कक्षाओं का वर्चुअल संचालन
माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ कक्षाओं का वर्चुअल संचालन

संवाद सहयोगी, कासगंज : जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। सप्ताह में चार दिन कक्षाएं चलेगी। शनिवार को विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रविवार को अवकाश रहेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि जिले में वर्चुअल कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। विद्यार्थी इन कक्षाओं से जुड़कर अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं। कक्षा 9, 10, 11, 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है। विद्यार्थी उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक शाम चार से पांच बजे तक विद्यार्थी शिक्षक से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रविवार को अवकाश रहेगा।

-----------------------

कक्षा नौ और दस के लिए करें संपर्क

विषय शिक्षक का नाम मोबाइल नंबर

हिदी पुनीत कुमार पांडेय 8445265851

अंग्रेजी दिलशाद 98977659998

मोनिका 7500260160

गणित गोपाल राघव 9627769601

रीना 8318665371

विज्ञान मदन चंद्र राजपूत 9456309490

दीपराज मालन 7906412080

सामाजिक विज्ञान सुरेश 6396582305

अतुल कुमार 75058112821

उर्दू रईस अहमद 9359192252

संस्कृत वर्षा खरे 9720547663

-------------------------------------

कक्षा 11, 12 के लिए करें संपर्क

विषय शिक्षक का नाम मोबाइल नंबर

हिदी डा. शाहिद अहमद 9412517495

अंग्रेजी ब्रजेश सिंह राठौर 6397400380

अशरफ अली 9411214321

भौतिक विज्ञान ग्याचरन 8630620156

आशीष वर्मा 7017476078

गणित ज्योत्सना सोलंकी 8393060188

उम्मीद अली 9389949639

रसायन विज्ञान रजनीकांत निर्मल 6395027423

प्रमोद कुमार 8630581003

जीव विज्ञान नीरज सिंह 9045359981

प्रियंका 9761261312

भूगोल माजिद खां 9760521083

संस्कृत रश्मि गौतम 9411844037

वाणिज्य समरेंद्र शुक्ला 9450008993

नागरिक शास्त्र अनिल कुमार मौर्य 9456214245

अर्थशास्त्र मनोज कुमार शर्मा 9907886866

chat bot
आपका साथी