जल्द चलने लगेंगी अनारक्षित ट्रेनें, मिली अनुमति

लाकडाउन में थमे ट्रेनों के पहिये अब रफ्तार भरने लगेंगे। अनारक्षित ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:01 AM (IST)
जल्द चलने लगेंगी अनारक्षित ट्रेनें, मिली अनुमति
जल्द चलने लगेंगी अनारक्षित ट्रेनें, मिली अनुमति

संवाद सहयोगी, कासगंज: लाकडाउन में थमे ट्रेनों के पहिये अब रफ्तार भरने लगेंगे। अनारक्षित ट्रेनें कासगंज जंक्शन से अब दौड़ने लगेंगी। रेलवे बोर्ड से ट्रेन संचालन की हरी झंडी मिलते ही रेलवे के अफसर समय सारिणी तैयार करने में जुट गए हैं।

अब तक वाया कासगंज पांच जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें दौड़ रही थीं। जबकि दो जोड़ी दैनिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं। यह सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी की हैं। जिससे यात्रियों को सहूलियत नहीं मिल पा रही। क्योकि दैनिक यात्री प्रतिदिन आरक्षण की लंबी प्रक्रिया से बच रहे है। अब दैनिक यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। इज्जतनगर रेलवे मंडल के अधिकारियों ने कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से भी प्रस्ताव मांगा है।

-----------

रेलवे ने अनलाक में जब ट्रेनें चलाईं तो सभी अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें बंद रखीं। जिससे यात्रियों को अतिरिक्त व्यय करना पड़ता था। उन्हें आरक्षण की प्रक्रिया से जूझना पड़ता था, लेकिन अब राहत मिलेगी। - कबीर प्रताप, यात्री

-----------

कासगंज से जब अनारक्षित ट्रेनें चलने लगेंगी तो दैनिक यात्रा राहत भरी होगी। दरियावगंज के एक स्कूल में तैनात हूं। ट्रेनें न चलने से आने-जाने में समस्या होती है, लेकिन अब सहूलियत मिलती दिख रही है। - दीपक मिश्रा, शिक्षक

-----------

अभी समय सारिणी तैयार नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड से अनारक्षित ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति मिल गई है। समय सारिणी तैयार होने के बाद ट्रेनें चलाई जाएंगी। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ रेलवे

आरपीएफ ने कबाड़ियों के यहां की छापेमारी : आरपीएफ ने शहर के कई कबाड़ियों के गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से कबाड़ियों में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ की इंटेलीजेंस शाखा के अतिरिक्त तीन टीमें कार्रवाई में जुटी हैं।

रेलवे की संपत्ति को चोरी कर कबाड़ियों के यहां बेचे जाने की खबर पर आरपीएफ ने इंस्पेक्टर सुजीत झा के नेतृत्व इंटेलीजेंस शाखा सहित विभाग की तीन टीमें बनाकर शहर के बिलराम गेट इलाके में कई कबाड़ियो के यहां छापा मारा है। इसके अलावा शहर के निकट स्थित गांव बांकरनेर में भी आरपीएफ की टीम पहुंची। कबाड़ी के अलावा कई मोटर मैकेनिकों के यहां भी खोजबीन की गई है। आरपीएफ की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जबकि शहर के कबाड़ा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग का कहना है कि रेलवे की प्रापर्टी के रिसीवरों पर निगरानी रखने के लिए रुटीन में यह कार्रवाई की जा रही है।

-----------------------

तीन टीमें काम कर रही हैं। जिसमें इंटेलीजेंस शाखा भी शामिल है। फिलहाल की छापामार कार्रवाई में किसी भी सामान की बरामदगी नहीं हुई है। बरामदगी हुई तो संबंधित कबाड़ी पर रेलवे अधिनियमों के तहत कार्रवाई होगी। - सुजीत कुमार झा, इंस्पेक्टर आरपीएफ

chat bot
आपका साथी