अनलाक में भूले कोरोना के नियमों का पालन, हो सकता है खतरनाक

सोरों संवाद सूत्र अनलाक में लोग बेपरवाह हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:08 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:08 AM (IST)
अनलाक में भूले कोरोना के नियमों का पालन, हो सकता है खतरनाक
अनलाक में भूले कोरोना के नियमों का पालन, हो सकता है खतरनाक

सोरों, संवाद सूत्र : अनलाक में लोग बेपरवाह हो रहे हैं। सोरों की सब्जी मंडी में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। खरीदार और दुकानदार बिना मास्क ही मंडी पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो पा रहा है। वहीं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। इससे कभी भी कोरोना संक्रमण जिले में फिर से फैल सकता है।

कोरोना काल में सब्जी मंडी को कछला गेट से हटाकर मेला ग्राउंड इसलिए शिफ्ट कर दिया गया था कि वहां शारीरिक का पालन हो सके। कोरोना क‌र्फ्यू तक भीड़भाड़ भी कम थी, नियमों का पालन भी हो रहा था। अनलाक में पुन: मंडी को कछला गेट पर हस्तांतरित कर दिया गया। यहां खरीदार से लेकर दुकानदार तक सभी बेपरवाह हो गए और कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों की यह लापरवाही कोरोना संक्रमण को पुन: बढ़ावा दे सकती है। इन दिनों मंडी में सुबह काफी भीड़ उमड़ती है। यह भीड़ नियमों का पालन नहीं कर रही है। सब्जी बेचने एवं खरीदने के लिए मंडी में पहुंचने वाले लोग न तो मास्क पहन रहे है और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। इसके चलते कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने की आशंका बनी हुई है। भीड़ के चलते गाइड लाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। लगातार हिदायत दी जा रही है। लोग मान नहीं रहे हैं। नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो मंडी को पुन: मेला ग्राउंड में पहुंचा दिया जाएगा।

- जितेंद्र कुमार, एसएसआई

chat bot
आपका साथी