वित्तीय अनियमितताओं पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

ग्राम निधि के खाते से अवैध रूप से धनराशि निकाली थी। जिला विकास अधिकारी ने कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:30 AM (IST)
वित्तीय अनियमितताओं पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
वित्तीय अनियमितताओं पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

कासगंज, संवाद सहयोगी। पटियाली विकासखंड की ग्राम पंचायत कनेसर, नगला डलू एवं ग्राम पंचायत रानी दामर के ग्राम विकास अधिकारियों को वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिला विकास अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

ग्राम पंचायत रानी दामर के ग्राम विकास अधिकारी एवं सचिव कमल सिंह द्वारा ग्राम निधि के खाते से आठ लाख 31 हजार 736 रुपये की धनराशि अवैध रूप से हस्तांतरित कर ली थी। वहीं ग्राम पंचायत कनेसर एवं नगला डलू के ग्राम विकास अधिकारी अवधेश द्वारा ग्राम निधि के खाते से छह लाख रुपये की धनराशि ग्राम प्रधान के डीएससी द्वारा अवैध रूप से आहरत की गई। इसकी शिकायत मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश डीपीआरओ शहनाज अंसारी को दिए थे। डीपीआरओ ने विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किए और इनके विरुद्ध निलंबन की संस्तुति की। डीपीआरओ की संस्तुति के बाद ग्राम विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत कनेसर एवं रानी दामर के पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों को निलंबित किया है और जांच के लिए जांच अधिकारियों की नियुक्ति की है।

chat bot
आपका साथी