नकली आभूषण गिरवी रखने पहुंचे दो लोग, दबोचे

शहर के बारहद्वारी का मामला है। कारोबारी ने आभूषणों की जांच कराई। व्यापारियों ने पुलिस के सुपुर्द किया। आरोपितों से पूछताछ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:15 AM (IST)
नकली आभूषण गिरवी रखने पहुंचे दो लोग, दबोचे
नकली आभूषण गिरवी रखने पहुंचे दो लोग, दबोचे

कासगंज, संवाद सहयोगी। सर्राफ की दुकान पर दो युवक नकली आभूषण गिरवी रखने पहुंचे। जिन्हें व्यापारियों ने दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों जेल भेजा जा रहा है।

शहर के बारहद्वारी स्थित सराफा कारोबारी अनिल की दुकान पर रविवार को दोपहर में एक युवक कुछ सोने के आभूषण गिरवी रखने पहुंचा और 15 हजार रुपये मांगे। कारोबारी को आभूषणों पर शक हुआ, तो इनके गुणवत्ता जांची कराई तो वह नकली निकले। कारोबारी ने युवक को पकड़ लिया और फिर युवक से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछा गया तो उसने एक अन्य साथी का नाम भी व्यापारी को बताया। व्यापारियों ने आरोपित के मोबाइल से उसके साथी के मोबाइल पर फोन कर उसे भी बाजार में बुला लिया और दबोच लिया। युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इंस्पेक्टर राजीव सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित शहर के गंगेश्वर कॉलोनी निवासी राकेश एवं गांव पथरेकी निवासी प्रदीप हैं। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।

इसलिए और गहराया शक :यही युवक कुछ दिनों पहले कारोबारी अनिल के यहां सोने के आभूषण गिरवी रख 15 हजार रुपये ले गया था। उस समय भी झुमकी आदि आभूषण थे। ठीक उसी प्रकार की झुमकी और आभूषण लेकर रविवार को आरोपित पहुंचा था। पूर्व में रखे गए आभूषण भी नकली निकले हैं।

सावधानी बरतें कारोबारी: जिला सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल का कहना है कि सराफा कारोबारी को आभूषणों की खरीद, बेच अथवा गिरवी रखने में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। खरीदने और गिरवी रखने से पहले आभूषण की गुणवत्ता को अवश्य परख लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी