लंबे रूट की ट्रेनों का सोरों में किया जाए ठहराव

सोरों (कासगंज), संसू। भारतीय जनता पार्टी सुशासन विभाग के जिला संयोजक आदित्य काकोरिया ने रेल मंत्री प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 04:00 AM (IST)
लंबे रूट की ट्रेनों का सोरों में किया जाए ठहराव
लंबे रूट की ट्रेनों का सोरों में किया जाए ठहराव

सोरों (कासगंज), संसू। भारतीय जनता पार्टी सुशासन विभाग के जिला संयोजक आदित्य काकोरिया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों को ई-मेल भेजा है। इसमें सोरों शूकर क्षेत्र स्टेशन पर रामनगर-बांद्रा और रामनगर-आगरा एक्सप्रेस का ठहराव कराए जाने की मांग की है। उन्होंने ई-मेल द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि सोरों शूकर क्षेत्र धार्मिक नगरी है। साथ ही गंगा नदी में स्नान करने के लिए लोग यहां आते हैं, ट्रेन का ठहराव न होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा प्रतिदिन मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र से तीर्थ यात्री अपने दिवंगतों की अस्थि विसर्जन करने आते हैं। तीर्थ यात्रियों के हित में इन गाड़ियों का ठहराव जरूरी है।

पूर्व प्राचार्य के निधन पर शोक

गंजडुंडवारा : केपीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. वीके गुप्ता के निधन पर हो गया है। पालिकाध्यक्ष संजीव महाजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद गुप्ता, डा. योगेंद्र द्विवेदी, मनोज गुप्ता, ऋषि पाल सिंह, मंगेंदर सिंह राठौर, अमित महाजन, अवधेश गुप्ता, शिशुपाल अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, चंद्रभान आर्य, आनंद गुप्ता, हरिओम गुप्ता, भारत गुप्ता अमित, गौरव, आशुतोष गुप्ता आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

अग्नि पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

कासगंज: गंजडुंडवारा विकाखंड के गांव नरदौली में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में जलकर आठ झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। इसमें ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ था। रविवार को उच्च शिक्षा सेवा आयोग पूर्व सदस्य प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने गांव पहुंचकर पीड़ित देव सिंह, रामसेवक, हरवीर, रामस्नेही, उर्मिला देवी और रामू को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी