जिला पंचायत सदस्य के पांच नामांकन निरस्त

शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में जिला पंचायत सदस्य पद के पांच नामां

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:06 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:06 AM (IST)
जिला पंचायत सदस्य के पांच नामांकन निरस्त
जिला पंचायत सदस्य के पांच नामांकन निरस्त

संवाद सहयोगी, कासगंज : शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में जिला पंचायत सदस्य पद के पांच नामांकन निरस्त किये गए हैं। ग्राम प्रधान के 16, बीडीसी के पांच और ग्राम पंचायत सदस्य के 142 पर्चे खारिज हुए हैं। सहावर में क्षेत्र पंचायत सदस्य का पर्चा खारिज होने के बाद मात्र एक दावेदार शेष रहा है। जिसका निर्वाचन तय है।

कलक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकनों की जांच में पांच पर्चे निरस्त हुए हैं। वार्ड संख्या 20 में दो, वार्ड संख्या 16, 17 एवं 21 में एक-एक नामांकन निरस्त हुआ है। अब 23 पदों पर कुल 329 दावेदार चुनाव मैदान में रह गए हैं। सुबह प्रारंभ हुई जांच प्रक्रिया में कासगंज ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के चार एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 73 नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं।

ब्लाक पटियाली में ग्राम प्रधान पद के तीन, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 16 नामांकन पत्रों में कमियां पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया है। ब्लाक सहावर में प्रधान पद का एक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक ही नामांकन निरस्त हुआ है। ब्लाक गंजडुंडवारा में ग्राम पंचायत सदस्य के 16 नामांकन निरस्त हुए हैं। जबकि प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक भी नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। ब्लाक सिढ़पुरा में ग्राम सभा सदस्य के छह पर्चे निरस्त हुए हैं। ब्लाक अमांपुर में ग्राम सभा सदस्य के पांच एवं ब्लाक सोरों में प्रधान पद के सात एवं ग्राम पंचायत सदस्य पर 31 नामांकन निरस्त किए गए।

-----------------------

बृजेंद्र सिंह का बीडीसी पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय

सहावर ब्लक के वार्ड संख्या 19 से पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय हैं। इस वार्ड पर दो नामांकन हुए थे। जिसमें चंदवा पुख्ता निवासी श्याम किशोर पुत्र नेत्रपाल का नामांकन जांच के दौरान शनिवार को निरस्त हुआ है। बृजेंद्र सिंह का एकमात्र नामांकन वार्ड पर शेष रह गया है। हालांकि प्रशासन में अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन एक मात्र नामांकन शेष रह जाने के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य पद के शेष रहे दावेदार

वार्ड संख्या कुल प्रत्याशी

एक 11

दो 08

तीन 08

चार 13

पांच 13

छह 15

सात 19

आठ 17

नौ 13

10 31

11 16

12 19

13 12

14 16

15 06

16 13

17 09

18 09

19 16

20 22

21 09

22 08

23 26

chat bot
आपका साथी