सड़क हादसों के तीन घायलों की मौत

अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना में घायल हुए थे। उपचार के दौरान चिकित्सालय में दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:42 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:42 AM (IST)
सड़क हादसों के तीन घायलों की मौत
सड़क हादसों के तीन घायलों की मौत

कासगंज, संवाद सहयोगी। अलग-अलग सड़क हादसे में घायल हुए तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है।

22 सितंबर को नदरई निवासी वासुदेव पुत्र बलवंत सिंह महावर स्थित अपने चाय के ढाबे पर बैठे थे कि तभी सुबह तेज रफ्तार से आई बस ने खोखे में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए थे। घायल का उपचार अलीगढ़ में निजी चिकित्सालय में चल रहा था। मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई। वहीं, 20 दिन पूर्व एटा के गांव फगनौल निवासी श्यामपाल मैक्स वाहन से कासगंज आ रहा था। सिढ़पुरा पर ट्रेक्टर ने वाहन को टक्कर मार दी, जिससे श्यामपाल घायल हो गए थे। घायल को जिला चिकित्सालय से आगरा रेफर किया गया था। आगरा के निजी चिकित्सालय में श्यामपाल की मौत हुई है। उधर, थाना ढोलना क्षेत्र के गांव नगला होती निवासी गोविद हरियाणा के रोहतक में सड़क हादसे में 24 अक्टूबर को घायल हो गया था। रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे हैं। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

chat bot
आपका साथी